31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओखी तूफान के नाम पर आपको डराया जा रहा लेकिन डरिए नहीं, सच्चाई जानिए

सोशल मीडिया पर ओखी तूफान को लेकर #MumbaiRains के साथ ऐसी फर्जी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए जा रहे हैं जिसे देख आपकी रुह कांप जाएगी।

2 min read
Google source verification

image

Chandra Prakash Chourasia

Dec 05, 2017

Cyclone Ockhi

नई दिल्ली। दक्षिण भारत में आए 'ओखी तूफान' ने पूरे देश में सनसनी फैला दी है। कोलंबो की ओर से शुरु हुआ यह तूफान देखते ही देखते दक्षिण भारत के कई जिलों को अपनी चपेट में ले लिया है। मौसम विभाग के मुताबिक अब ओखी के निशाने पर मुंबई के बाद गुजरात भी हैं। अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए सरकार अपनी ओर से हर संभव मदद कर रही है। लेकिन सोशल मीडिया पर ओखी को लेकर लोगों के बीच दहशत फैलाने की कोशिश हो रही है। #MumbaiRains के साथ ऐसी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए जा रहे हैं जिसे देख आपकी रुह कांप जाएगी।

#MumbaiRains से शेयर हो रहा वीडियो
इस वीडियो को मुंबई के वर्ली सी लिंक और वांद्रे सी लिंक के नाम से जमकर शेयर किया जा रहा है। यूजर्स इसे #MumbaiRains और #CycloneOckhiInMumbai के साथ अपने हिसाब से कैप्शन देकर शेयर कर रहे हैं और इससे बचने की अपील कर रहे हैं। वीडियो में समुद्र का रौद्र रुप देखने को मिल रहा है। समुद्र में 15 से 20 फुट ऊंची लहरे दिख रही हैं। समुद्र की इस खौफनाक लहरों को देख यूजर्स बैगर कुछ समझे इस वीडियो को तुरंत शेयर कर दे रहे हैं, जिससे यह कुछ ही समय में वाट्सएप पर भी पहुंच चुका है।

यह है वीडियो की सच्चाई
दरअसल यह वीडियो मुंबई का नहीं बल्कि चार महीने पहले लक्षदीप में आए Minicoy Island Eastern Jetty का है। जिसे यूट्यूब पर Minicoy Island Eastern Jetty नाम डालते ही देखा जा सकता है। यह वीडियो 26 अगस्त 2017 को अपलोड किया गया था, जिसे मुंबई में ओखी का कहर बताकर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है। जो पूरी तरह फर्जी है।

24 घंटे में पहुंचेगा गुजरात
केन्द्रीय आपदा राहत प्राधिकरण (एनडीएमए) ने कहा कि अरब सागर से चले ओखी तूफान पिछले छह घंटे से लगातार उत्तर और उत्तर पूरब की दिशा में आगे बढ़ रहा है। अगल 24 घंटे में 50 से 60 किलोमीटर की गति से हवा उत्तरी महाराष्ट्र और दक्षिणी गुजरात के तटीय इलाके की ओर बढ़ रही है। गुजरात मौसम विभाग ने 5 दिसंबर को सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के तमाम इलाकों में 5 दिसंबर को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा उत्तर गुजरात में 6 दिसंबर को भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि यह तूफान जल्द ही कुछ कमजोर होगा।

Story Loader