30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा सांसद ने कहा, सलमान खान को चुकानी पड़ रही सुपरस्टर होने की कीमत

शत्रुघ्न ने कहा कि काले हिरण मामले में 20 साल से सुनवाई चल रही, इस दौरान सलमान को पहले ही मानसिक रूप से काफी कुछ झेलना पड़ा है।

2 min read
Google source verification
salman khan

नई दिल्ली। काला हिरण मामले में सलमान खान को पांच साल की सजा सुनाए जाने के बाद से फ़िल्म इंडस्ट्री के लोगों का उनके घर पर आना-जाना लगा हुआ है। सलमान के पुराने मित्र और पिता सलीम खान से जुड़े लोग घर आकर परिवार से बातचीत करने पहुंच रहे हैं। सलीम खान से मिलने पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा ने इस दौरान मीडिया से कहा कि सलमान को अपने सुपरस्टर होने की कीमत चुकानी पड़ रही है।

भारतीय जनता पार्टी के सांसद सिन्हा ने कहा कि काला हिरण मामले में 20 साल से सुनवाई चल रही है, इस दौरान सलमान को पहले ही मानसिक रूप से काफी कुछ झेलना पड़ा है। शत्रुघ्न ने कहा कि वह कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं, मगर इस केस में सलमान पहले ही काफी भुगत चुके हैं।

दंड के रूप में सलमान को दें सामुदायिक काम

शत्रुघ्न ने कहा कि इस केस में सलमान के साथ चार और दोस्त भी थे। सैफ, सोनाली, नीलम, तब्बू सभी को कोर्ट ने छोड़ दिया। मगर सलमान को दोषी क्यों ठहराया गया? सलमान के साथ सभी कलाकार बहुत ही अच्छे इंसान हैं, मगर सलमान इन सभी से काफी बेहतर हैं। उनका कहना है कि सजा के तौर पर सलमान को सामुदायिक काम करने का मौका दिया जाना चाहिए। सलमान इसे खुशी से निभा ले जाएंगे। सलमान अपने जीवन में कई लोगों की मदद कर चुके हैं और उन्हें इस काम में काफी सुकून मिलता है। वह बहुत ही जिंदादिल इंसान हैं, उन्हें सजा देकर प्रताड़ित नहीं करना चाहिए।

सलमान के करीबी रहे हैं शत्रुघ्न

अभिनेता शत्रुघ्न का परिवार सलामान खान के परिवार के काफी करीब रहा है। शत्रुघ्न ने 1994 में सलमान के साथ
फ़िल्म चांद का टुकड़ा में काम किया था। इसके अलावा उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा भी सलमान खान के साथ
फ़िल्म में काम कर चुकी हैं। अपने शुरुआती करियर में शत्रुघ्न ने फ़िल्म कालीचरण में काम किया था, जिसे सलमान के पिता सलीम खान ने लिखा था।

Story Loader