12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शीना बोरा हत्याकांड: इंद्राणी के आरोपों पर पीटर का पलटवार- छवि खराब करने की कोशिश

पीटर ने कहा कि यह खुद को पीड़िता बताने की कोशिश करके इस हालात से बाहर निकलने का हताशापूर्ण प्रयास है।

2 min read
Google source verification
sheena bora, sheena bora murder case, cbi, peter mukharjee

मुंबई: चर्चित शीना बोरा हत्याकांड मामले पर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। अब मीडिया कारोबारी पीटर मुखर्जी ने अपनी पत्नी और इस केस के सह-आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए बेबुनियाद बताया है। पीटर मुखर्जी ने निचली अदालत से कहा कि उनकी पत्नी इंद्राणी मुखर्जी आरोपों से बचने के लिए हताश और विचलित दिख रही है और इस तरह के आरोप लगा रही है। कोर्ट में पीटर ने कहा कि इंद्राणी की ओर से दायर किए गए आवेदन सिर्फ मेरी छवि खराब करने और पूर्वाग्रह पैदा करने की मंशा हैं। गौरतलब है कि इंद्राणी ने आरोप लगाया था कि उनकी बेटी शीना के लापता करने में पीटर और उसका ड्राइवर ने साजिश रची थी।

इंद्राणी के खिलाफ पुख्ता सबूत-सीबीआई

वहीं सीबीआई ने भी इंद्राणी मुखर्जी के आवेदन को द्वेषपूर्ण और गलत इरादे के साथ दायर किया हुआ बताया। सीबीआई ने कहा कि शीना के अपहरण और हत्या के बाद इंद्राणी ने सबूत मिटाने की जुर्रत की थी। सीबीआई ने कहा कि इस केस में इंद्राण के खिलाफ पुख्ता सबूत है। बताते चले कि शीना बोरा हत्याकांड में इंद्राणी मुखर्जी और पीटर मुखर्जी को 2012 में गिरफ्तार किया गया था।

ये भी पढ़ें: मुझे यौन उत्पीड़न की धमकी दे रहे हैं जेल कर्मी- इंद्राणी

इंद्राणी के आरोप तथ्यहीन
पीटर मुखर्जी ने कोर्ट में कहा कि इंद्राणी की ओर से लगाए गए आरोप पूरी तरह से तथ्यहीन और मानहानिपूर्ण हैं। यह खुद को पीड़िता बताने की कोशिश करके इस हालात से बाहर निकलने की हताशापूर्ण कोशिश है। गौरतलब है कि मामले की अगली सुनवाई 5 दिसबंर को रखी गई है।

इंद्राणी ने पीटर पर लगाए थे ये आरोप

इससे पहले 15 नवंबर को सीबीआई कोर्ट में इंद्राणी मुखर्जी ने कहा कि उनकी बेटी को गायब कराने में पीटर मुखर्जी का हाथ हो सकता है। हालांकि इंद्राणी साफ तौर पर पीटर पर आरोप लगाने से बचती दिखी। लेकिन अदालत में इंद्राणी ने कहा कि पीटर और उनके पूर्व चालक श्यामवर राय शीना के अपहरण, उसके लापता होने और सबूतों को नष्ट करने के पीछे हो सकते हैं। इससे पहले पीटर मुखर्जी खुद को निर्दोष साबित होने का दावा कर रहे थे। मुखर्जी कहते आए हैं कि वह इस हत्याकांड के बारे में कुछ नहीं जानते।

पीटर और ड्राइवर के खिलाफ सबूत
इंद्राणी ने एक आवेदन में कहा कि मेरे पास ठोस सबूत है कि पीटर मुखर्जी ने श्यामवर राय समेत अन्य की सहायता से 2012 में मेरी बेटी शीना का साजिश रचकर अपहरण किया फिर लापता किया और बाद में सबूतों को नष्ट कर दिया।’ उन्होंने आवेदन में पीटर का कॉल डाटा रिकॉर्ड (सीडीआर) मांगा।

गवाहों को प्रभावित करने के लिए हालात में हेरफेर
इंद्राणी ने कहा कि वह मानती हैं कि पीटर और अन्य ने उन्हें फंसाने और गवाहों को प्रभावित करने के लिए हालात और सूचना में हेरफेर किया जिससे उस जघन्य अपराध के लिए उनकी गिरफ्तारी हुई जिसे उन लोगों ने किया होगा, उसे अंजाम दिये जाने में सहायता की होगी और उकसावा दिया होगा।

ये भी पढ़ें: शीना बोरा हत्याकांड में जांच टीम का हिस्सा रहे पुलिस इंस्पेक्टर की पत्नी की हत्या, बेटा लापता


अलग-अलग जेलों में बंद हैं पीटर और इंद्राणी
पीटर और इंद्राणी दोनों भायखला और ऑर्थर जेल में अलग-अलग बंद हैं। पत्र में इंद्राणी ने पीटर पर लोगों के सामने अनदेखी करने का आरोप लगाया था। इंद्राणी और पीटर को 2015 से अलग-अलग जेलों में हैं ।