
'मनमर्जियां' को लेकर सिख समुदाय में रोष, जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट में याचिका लगाकर प्रदर्शन रोकने की मांग
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट में हालिया रिलीज फिल्म मनमर्जियां के खिलाफ याचिका दायर की गई है। याचिका में फिल्म के कुछ दृश्यों पर एक सिख संगठन ने आपत्ति जताई है। याचिका के जरिये सिख संगठन ने फिल्म के प्रदर्शन पर भी रोक लगाने की मांग की है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म मनमर्जियां के खिलाफ जम्मू कश्मीर के सिख समुदाय में रोष है। फिल्म के कुछ दृश्य में सिखों की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए सुप्रीम सिख आर्गेनाइजेशन ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में फिल्म के हीरो अभिषेक बच्चन, हीरोइन तापसी पन्नू और फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप को पार्टी बनाया गया है। सुप्रीम सिख आर्गेनाइजेशन की ओर से एडवोकेट आदित्य शर्मा और एडवोकेट हरप्रीत कैंग ने याचिका दायर की।
याचिका में ये कहा
याचिका में कहा गया कि इनदिनों युवा फिल्मी कलाकारों को आदर्श मानते हैं। ऐसे में फिल्म में इस तरह के दृश्य दिखाए जाएंगे तो इससे युवाओं पर बुरा असर पड़ेगा।
केरल बाढ़ प्रभावितों को दी जाए जुर्माना राशि
सिख संगठन की ओर से फिल्म मनमर्जियां को लेकर लगाई गई याचिका में फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के अलावा निर्देशक को एक करोड़ रुपये जुर्माना करने की भी मांग की गई है। यही नहीं संगठन की ओर से इस राशि को केरल में राहत के लिए जमा करवाने की मांग भी की गई है।
धार्मिक भावनाओं को पहुंची ठेस
याचिका के मुताबिक, फिल्म में अभिनेता अभिषेक बच्चन सिख युवक की भूमिका में हैं, जो शादी करने के बाद अपनी पगड़ी उतारकर सिगरेट पीने लगता है। यह भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19 (2) और 25 में वर्णित मौलिक अधिकार का उल्लंघन है। इससे सिख समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं।
Published on:
19 Sept 2018 09:09 am

बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
