11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

तेलंगाना : 64 विदेशी मेहमान पहुंचे हैदराबाद, स्वदेशी वैक्सीन का लेंगे जायजा

भारत बायोटेक और बायोलॉजिकल पार्क का करेंगे दौरा। विदेशी मेहमानों ने स्वदेशी वैक्सीन में रुचि दिखाई।

less than 1 minute read
Google source verification
foreign delegates

भारत बायोटेक और बायोलॉजिकल पार्क का करेंगे दौरा।

नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण के बीच भारतीय कंपनियों द्वारा निर्मित स्वदेशी कोरोना वैक्सीन की स्थिति का जायजा लेने 64 विदेशी मेहमान तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद पहुंच चुके हैं। अलग-अलग देशों के 64 प्रतिनिधि हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक कंपनी और बायोलॉजिकल ई लिमिटेड कैंपस का दौरा करेंगे।

भारतीय वैक्सीन में विदेशी मेहमानों ने दिखाई रुचि

जानकारी के मुताबिक भारत के स्वदेशी वैक्सीन विकास के प्रयासों में अन्य देशों ने रुचि दिखाई है। इसी क्रम में विदेश मंत्रालय की ओर से पिछले महीने 6 नवंबर को की गई मीडिया ब्रीफिंग के बाद विदेशी मेहमान हैदराबाद का दौरा कर रहे हैं। इन मेहमानों का दौरा समाप्त होने के बाद अन्य शहरों में स्थापित वैक्सीन से जुड़ी सुविधाओं का जायजा लेने के लिए भी विदेशी मेहमानों के दौरे आयोजित किए जाएंगे।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हाल ही में वैक्सीन के विकास से जुड़ी कंपनियों और संस्थाओं का दौरा किया था। इस दौरान पीएम ने कहा था कि भारत की वैक्सीन उत्पादन और वितरण क्षमता का उपयोग इस संकट से लड़ने में और मानवता की मदद करने के लिए किया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग