नई दिल्लीPublished: Jun 08, 2021 10:55:03 pm
Anil Kumar
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव मंगलवार को अहम बैठक करते हुए राज्य में 19 जून तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की है। पहले से जारी लॉकडाउन 9 जून को समाप्त होगा, जो कि सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक लागू है।
हैदराबाद। देश में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं, तमाम राज्य अपने-अपने स्तर पर पाबंदियों में ढील दे रहे हैं। हालांकि, एहतियात के तौर पर तमाम राज्य कुछ दिनों के लिए लॉकडाउन बढ़ा रहे हैं।