
देशवासियों को जल्द मिल सकती है कोरोना वैक्सीन
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस ( coronavirus ) का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में अब तक कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 13 लाख तक पहुंच गई है। रोजाना हजारों की संख्या में देश में कोरोना संक्रमित लोगों के नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं 29 हजार से ज्यादा लोग इस घातक वायरस की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं। यही वजह है कि इस घातक वायरस से निपटने के लिए अब हर किसी की नजर कोरोना वैक्सीन ( Corona Vaccine ) पर टिकी हुई है।
इस बीच उम्मीद है कि कोरोना वैक्सीन जल्द मिल सकती है। इसकी बड़ी वजह है यह है कि देश के 6 अलग-अलग शहरों में इन दिनों कोरोना वैक्सीन को लेकर ह्यूमन ट्रायल ( Human Trial ) चल रहा है। भारत बायोटेक ( Bharat Biotech ) और जाइडस ( Zydus ) कैडिला की ओर से कोरोना वैक्सीन जल्द देशवासियों को मिल सकती है।
देशवासियों को जल्द ही कोरोना वैक्सीन मिल सकती है। भारत बायोटेक और जायडस कैडिला की वैक्सीन का देश के अलग-अलग राज्यों के 6 शहरों में मानव परीक्षण चल रहा है। दोनों कंपनियों को फर्स्ट और सेकंड फेज के तहत ह्यूमन ट्रायल की अनुमति दी गई थी। इसके साथ ही 15 जुलाई को वॉलंटियर्स को उनके टीके की पहली खुराक भी दी गई थी।
भारत बायोटेक की वैक्सीन का 12 शहरों में ट्रायल होना है। अहमदाबाद, हैदराबाद, पटना, कांचीपुरम, रोहतक और अब दिल्ली में Covaxin के ट्रायल शुरू हो चुके हैं।
हालांकि इसके बाद नागपुर, भुवनेश्वर, बेलगाम, गोरखपुर, कानपुर, गोवा और विशाखापत्तनम शामिल किए जाएंगे। पहले चरण में 500 वॉलंटियर्स शामिल होंगे जिनकी उम्र 18 से 55 साल के बीच होगी।
वहीं जायडस कंपनी की बात करें तो इनकी ओर से तैयार की गई वैक्सीन ( ZyCoV-D ) का फिलहाल अहमदाबाद स्थित शोध केंद्र में परीक्षण किया जा रहा है, लेकिन जल्द ही इसका कई शहरों में ट्रायल शुरू हो जाएगा।
इसके अलावा ब्रिटेन में एस्ट्रा जेनेका के साथ काम कर रही भारतीय मैन्यूफैक्चरिंग साझेदार कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ने कहा है कि जैसे ही उसे संस्थागत अनुमति मिलेगी वह भारत में भी ह्यूमन ट्रायल शुरू कर देगा।
आपको बता दें कि देशभर में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 13 लाख 36 हजार 861 तक पहुंच गई है। वहीं अब तक कोविड-10 महामारी के चलते 31 हजार 358 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में सिर्फ 757 लोगों की मौत हुई है। 4 लाख 56 हजार 071 एक्टिव केस हैं, जबकि 8 लाख 49 हजार 431 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।
Published on:
25 Jul 2020 02:03 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
