Tractor Rally: TMC सांसद नुसरत जहां ने साझा किया किसानों पर लाठीचार्ज का वीडियो, कहा- ‘देखकर टूट गया मेरा दिल’
- नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने किसान आंदोलन के दौरान पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज पर उठाया सवाल
- वीडियो साझा कर लिखा- हमले को देखकर टूट गया है उनका दिल

नई दिल्ली। दिल्ली में टैक्टर रैली (Tractor Rally) के दौरान किसान हिंसक हो गए । सड़कों पर हंगामा करने के साथ ही उन्होंने लाल किले पर अपना झंडा भी फहरा दिया। किसानों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने हर संभव कोशिश की लेकिन हालात बिगड़ता देख कुछ जगहों पर लाठीचार्ज के साथ-साथ आंसू गोले भी दागने पड़े। इन पूरी घटना के कई वीडियो भी सामने आए हैं। इन्हीं में से एक वीडियो, जिसमें पुलिस प्रदर्शनकारियों पर लाठी बरसातीं दिख रही हैं उसे टीएमसी एमपी और बांग्ला फिल्म अभिनेत्री नुसरत ने साझा करते हुए सरकार पर निशाना साधा है। नुसरत ने वीडियो साझा करते हुए लिखा है कि किसानों पर ऐसे हमले को देखकर उनका दिल टूट गया है।
Tractor rally: हिंसा के बाद दिल्ली के इन इलाकों में बंद हुआ इंटरनेट, रात 12 बजे तक बंद रहेगी सेवा
It breaks my heart to see this on our Republic Day! @narendramodi Govt has unleashed such brutal attacks on our farmer brothers & sisters who work tirelessly all year round to feed the entire nation!
— Nusrat Jahan Ruhi (@nusratchirps) January 26, 2021
Today, the entire world is looking at us, this must be stopped! pic.twitter.com/wsBwdv5eM2
उन्होंने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘गणतंत्र दिवस पर किसानों के साथ ये सब होता देखकर मेरा दिल टूट गया! नरेंद्र मोदी सरकार ने हमारे किसान भाइयों और बहनों पर ऐसे क्रूर हमले करवा रही है। ये वहीं किसान हैं जो पूरे देश का पेट भरने के लिए पूरे साल अथक परिश्रम करते हैं! आज पूरी दुनिया हमारी तरफ देख रही है, इस पर रोक लगनी ही चाहिए!’
टीएमसी सांसद के अलावा टीएमसी की मुखिया और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने किसानों पर ऐसे लाठी बरसानों को सरकार असंवेदनशील बताया है। ममता ने कहा है कि मोदी सरकार को फौरन तीनों कृषि कानून को रद्द कर देना चाहिए।
किसान आंदोलन को लेकर अमित शाह के आवास पर आपात बैठक, गृहसचिव समेत कई अफसर मौजूद
बता दें कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले दो महीनों से किसान दिल्ली की सीमा पर आंदोलन कर रहे हैं. मंगलवार को किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली थी। लेकिन इस रैली के दौरान हिंसा फैल गई। कुछ किसानों ने लाल किले पर कब्जा कर अपना झंडा भी फहरा दिया।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi