scriptLockdown बढ़ा तो पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को मिलेगी छूट! राज्यों ने भेजे ये सुझाव | Tourism and hospitality sector may get exemption if lockdown 5.0 is implemented | Patrika News
विविध भारत

Lockdown बढ़ा तो पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को मिलेगी छूट! राज्यों ने भेजे ये सुझाव

Lockdown के बीच छूट की उम्मीद में देश का पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर
Tourism and Hospitality Sector को लेकर राज्यों ने केंद्र को भेजे कई सुझाव

नई दिल्लीMay 30, 2020 / 04:06 pm

Mohit sharma

Lockdown बढ़ा तो  पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को मिलेगी छूट! राज्यों ने भेजे ये सुझाव

Lockdown बढ़ा तो पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को मिलेगी छूट! राज्यों ने भेजे ये सुझाव

नई दिल्ली। कोरोना महामारी ( coronavirus ) के चलते जहां सरकार और लोगों के सामने जान बचाने की चुनौती है, वहीं लॉकडाउन ( Lockdown ) की वजह से देश की अर्थव्यवस्था ( Indian Economy ) और कई सेक्टरों को ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है।

ऐसे ही सेक्टरों में एक पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र ( Tourism and Hospitality Sector ) भी है, जिसको फिलहाल लॉकडाउन में छूट का इंतजार है।

दरअसल, कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) की मौजूदा स्थिति को देखते हुए अगर केंद्र सरकार ( Modi Goverment ) लॉकडाउन बढ़ाती है तो पर्यटन सेक्टर ( Tourism Sector ) को कुछ छूट दिए जाने की उम्मीदें हैं।

Weather Alert: दिल्ली-NCR में आंधी के साथ बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत, इन राज्यों में अलर्ट

aaa.png

ऐसा इसलिए कि लॉकडाउन 5.0 को लेकर राज्य सरकारों की ओर से केंद्र को दिए गए सुझावों में पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के लिए ढील भी शामिल है।

दरअसल, केरल, पुडुचेरी, गोवा समेत कई राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की अर्थव्यवस्थाएं पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर पर ही टिकी हुई हैं।

इन सब राज्यों और केद्रशासित प्रदेशों को केंद्र से लॉकडाउन के दौरान छूट मिलने की उम्मीद है, वहीं सरकार भी लॉकडाउन 5.0 के लिए होटल, रेस्त्रां, सी बीच आदि खोलने के उपायों पर मंथन कर रही है।

Earthquake: भूकंप के झटकों से कांप उठा दिल्ली-NCR, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.6 दर्ज

a.jpg

एक सीनिया आॅफिसर के अनुसार पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी पर निर्भर राज्य लॉकडाउन में संघर्ष कर रहे हैं।

ऐसे में अपना अस्तित्व बचाए रखने के लिए उन्होंने नियमों में ढील देने की मांग की है। केंद्र सरकार को राज्यों की ओर से दिए गए सुझावों में कर्मचारियों की संख्या को कम कर होटल, रेस्तरां, पर्यटन, आदि खोलने की अनुमति मांगी गई है।

इसके साथ ही सर्विस शुरू हो जाने पर सोशल डिस्टेंसिंग जैसे सुरक्षा उपाय भी अपनाने का आश्वासन दिया है।

Pulwama Car Bomb Case: हिज्बुल आतंकी ने दी थी विस्फोटक से लदी कार! पुलिस ने भाई को किया गिरफ्तार

aa.png

Patrika Poll: क्या कोरोना को रोकने के लिए में देश को Lockdown 5.0 की जरूरत है? 71% लोग बोले- ‘हां’

राज्य सरकारों ने कहा है कि वो होटल आदि में कम संख्या में कस्टमरों को बैठने की क्षमता, कर्मचारियों का टेंपरेचर आदि मापने के लिए थर्मल मशीन और आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कर काम की अनुमति दे सकते हैं।

राज्यों ने यह भी अनुरोध किया है कि इससे उनको आवश्यक राजस्व संग्रह बढ़ाने में मदद मिलेगी।

Home / Miscellenous India / Lockdown बढ़ा तो पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को मिलेगी छूट! राज्यों ने भेजे ये सुझाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो