scriptट्रंप ने फिर दिखाया गुस्सा, बोले- अमरीकी सामान पर भारत का टैरिफ मंजूर नहीं | Trump says India's tariffs on American products unacceptable | Patrika News
विविध भारत

ट्रंप ने फिर दिखाया गुस्सा, बोले- अमरीकी सामान पर भारत का टैरिफ मंजूर नहीं

American Products पर भारत के Tarrif से भड़के Donald Trump
डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर निकाला अपना गुस्सा
G-20 के समय ट्रंप और मोदी ने की थी ट्रेड वॉर पर चर्चा

नई दिल्लीJul 09, 2019 / 10:37 pm

Chandra Prakash

Donald Trump

ट्रंप ने फिर दिखाया गुस्सा, बोले- अमरीकी सामान पर भारत का टैरिफ मंजूर नहीं

नई दिल्ली। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump ) ने एकबार फिर भारत पर अपनी धौंस दिखाने की कोशिश की है। अमरीकी उत्पादों ( American Products ) पर भारत द्वारा टैक्स लगाए जाने को लेकर ट्रंप कई बार अपनी भड़ास निकाल चुके हैं। मंगलवार को उन्होंने एकबार फिर भारत के खिलाफ सख्त टिप्पणी। उन्होंने कहा कि ये टैरिफ अब मंजूर नहीं है।

डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर पर लिखा कि भारत को लंबे समय से अमरीकी उत्पादों पर टैरिफ लगाने की छूट मिलती रही है। अब और मंजूर नहीं!

अलगाववादी नेता गिलानी का वीडियो हुआ VIRAL, खुद को बताया पाकिस्तानी

https://twitter.com/realDonaldTrump/status/1148573632869875712?ref_src=twsrc%5Etfw

इसी मुद्दे पर मोदी-ट्रंप की हुई थी मुलाकात

कुछ ही समय पहले जापान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसी मुद्दे पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बात की थी। ओसाका में जी-20 सम्मेलन से इतर दोनों नेताओं के बीच व्यापारिक मुद्दों पर हुई बातचीत के बाद दोनों देशों के व्यापारिक अधिकारी मिलने वाले हैं।

आतंक के खिलाफ सेना को मिले फ्री हैंड का असर, जम्मू कश्मीर में 43 फीसदी घटी घुसपैठ

https://twitter.com/realDonaldTrump/status/1144089743795216384?ref_src=twsrc%5Etfw

पहले भी ट्रंप ने उठाया था टैरिफ का मुद्दा

इससे पहले मोदी से 28 जून को मिलने से पहले ट्रंप ने ट्वीट किया था कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर उनसे कहना चाहता हूं कि सालों से भारत ने अमरीका के खिलाफ बेहद ऊंचे शुल्क लगा रखे हैं। हाल में ही इन्हें और बढ़ा दिया है। यह अस्वीकार्य है और शुल्क को वापस लिया जाना चाहिए।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि एक जून को अमरीका द्वारा भारत को दिए गए तरजीही दर्जे को वापस लेने के बाद अमरीका में भारतीय उत्पादों पर टैरिफ बढ़ गया था। इसके जवाब में भारत ने भी अमरीका के 28 उत्पादों पर शुल्क बढ़ा दिया था।

Home / Miscellenous India / ट्रंप ने फिर दिखाया गुस्सा, बोले- अमरीकी सामान पर भारत का टैरिफ मंजूर नहीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो