scriptयूपी के मुख्य सचिव का ऐलान, कोरोना से बचाव के लिए दिल्ली से आने वाले यात्रियों की करेंगे जांच | UP Chief Secretary Said We Will Be Testing People come from Delhi | Patrika News

यूपी के मुख्य सचिव का ऐलान, कोरोना से बचाव के लिए दिल्ली से आने वाले यात्रियों की करेंगे जांच

locationनई दिल्लीPublished: Nov 22, 2020 05:38:30 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

Highlights

यूपी के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने किया ऐलान।
दिल्ली में 5879 नए मामले और 111 मरीजों की मौतें दर्ज की गईं।

Coronavirus patient
नई दिल्ली। यूपी के मुख्य सचिव आरके तिवारी का कहना है कि दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने का कहना है कि वह दिल्ली से आने वाले लोगों की कोरोना जांच के लिए ट्रेन, बस और फ्लाइट से आने वाले सभी यात्रियों का टेस्ट करेंगे, उन्हें क्वारंटीन किया जाएगा।


https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
कोरोना वायरस के मामलों में उछाल

उन्होंने कहा कि हम राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों में उछाल के मद्देनजर इस तरह का कदम उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम शादी-समारोहों में शामिल होने वाले लोगों की संख्या पर जल्द ही निर्णय लेंगे। हम अभी इस पर विचार कर रहे हैं। शनिवार को दिल्ली में 5879 नए मामले और 111 मरीजों की मौतें दर्ज की गईं। यह पूरे देश में सबसे ज्यादा मामलों और मौतों का रिकॉर्ड है। महाराष्ट्र में इस दौरान 5760 और केरल में 5770 नए केस दर्ज किए गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो