विविध भारत

विकी गोस्वामी ने कहा,ममता कुलकर्णी मेरी पत्नी नहीं

ड्रग्स तस्करी के आरोपी विकी गोस्वामी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी को अपनी पत्नी मानने से साफ इनकार कर दिया है

2 min read
May 02, 2016
mamta kulkarni vicky goswami

मुंबई। ड्रग्स तस्करी के आरोपी विकी गोस्वामी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी को अपनी पत्नी मानने से साफ इनकार कर दिया है। गोस्वामी ने एक समाचार चैनल से बातचीत में खुद को सोना कारोबारी बताया। विकी गोस्वामी ने कहा,मेरा न तो ड्रग्स डीलिंग्स से कोई संबंध है और न ही ममता कुलकर्णी से।

बकौल गोस्वामी,मैं तो गोल्ड का कारोबार करता हूं। मेरा ड्रग्स के धंधे से कोई लेना देना नहीं है। मुझे सोने के कारोबार के लिए लाइसेंस मिला,जिसके बाद पुलिस मुझे ड्रग्स के धंधे में बताकर फंसाने लगी। ममता कुलकर्णी के सवाल पर विकी ने कहा,वह एक सेलेब्रिटी है और हर कोई उसकी लोकप्रियता को भुनाने की कोशिश में है। आप सभी जानते हैं कि वह मेरी पत्नी नहीं है। वह सिर्फ मेरी शुभचिंतक है। मैं जब भी मुसीबत में रहा वह मेरे साथ खड़ी थी। ममता की तारीफ करते हुए विकी ने कहा कि जो लोग उसे लेकर सवाल कर रहे हैं वो ये भी नहीं जानते कि ममता कुलकर्णी की आत्मा कैसी है। हर वक्त लोग मुझे ममता कुलकर्णी का पति कहते रहते हैं।

मैं कसम खाता हूं कि मैंने कभी उससे शादी नहीं की। ममता कुलकर्णी को सिर्फ सेलेब्रिटी होने की वजह से इस केस में फंसाया जा रहा है। सोलापुर की एवोन लाइफ कंपनी के डायरेक्टर मनोज जैन की गिरफ्तारी के बाद ड्रग्स तस्करी में विकी गोस्वामी का नाम सामने आया था। कहा जा रहा है कि ममता कुलकर्णी भी ड्रग्स की तस्करी में शामिल है। पुलिस ममता कुलकर्णी से पूछताछ कर सकती है। हालांकि ममता कुलकर्णी इन आरोपों को सिरे से खारिज कर चुकी हैं। पुलिस ने जैन के साथ पुनीत श्रृंगी और हरदीप सिंह गिल को गिरफ्तार किया था। ठाणे के पुलिस कमिश्नर ने बताया कि साल 2013 से विकी अमरीकी एजेंसी के सर्विलांस पर था। उसके बिजनेस की डिटेल वहीं से मिली। केन्या से उसे भारत लाने की कोशिशों में डीईए की मदद ली जा रही है।

Published on:
02 May 2016 03:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर