26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जम्मू-कश्मीर में प्रीपेड सिमकार्ड पर वॉयस और एसएमएस सुविधा बहाल

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उठाया गया कदम आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाली संस्थाओं में इंटरनेट सेवा बहाल

less than 1 minute read
Google source verification
rohit_kansal.jpg

जम्मू और कश्मीर के प्रधान सचिव रोहित कंसल के अनुसार- एक सावधानीपूर्वक समीक्षा के बाद, सक्षम प्राधिकारी ने आदेश दिया है कि जम्मू-कश्मीर में सभी स्थानीय प्रीपेड सिम कार्डों पर वॉयस और एसएमएस सुविधाएं बहाल की जाएंगी।

कंसल ने कहा कि- व्हाइल लिस्टेड वेबसाइटों तक पहुंचने के लिए पोस्टपेड मोबाइल पर 2G मोबाइल डेटा कश्मीर डिवीजन के जम्मू, कुपवाड़ा, और बांदीपोरा के सभी 10 जिलों में शुरू किया जाएगा। जबकि बडगाम, गांदरबल, बारामूला, श्रीनगर, कुलगाम, अनंतनाग, शोपियां और पुलवामा में मोबाइल इंटरनेट निलंबित रहेगा।

SC के आदेश के बाद उठाया कदम

गौर हो, जम्मू कश्मीर-प्रशासन ने 14 जनवरी की शाम जम्मू क्षेत्र के कई हिस्सों में मोबाइल इंटरनेट सेवा और होटलों, यात्रा प्रतिष्ठानों तथा अस्पतालों समेत जरूरी सेवाएं प्रदान करने वाले सभी संस्थानों में ब्रॉडबैंड इंटरनेट सुविधा बहाल करने की अनुमति दे दी थी। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया, जब उच्चतम न्यायालय ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन को केंद्र शासित प्रदेश में लगे प्रतिबंधों की समीक्षा करने का आदेश दिया था।

इंटरनेट का दुरुपयोग रोकने के लिए संबंधित संस्थान जिम्मेदार

आदेश में कहा गया है कि- जिन संस्थानों और सरकारी कार्यालयों को इंटरनेट की सुविधा दी जा रही है, वे इसके दुरुपयोग को रोकने के लिए जिम्मेदार होंगे। बता दें, जम्मू-कश्मीर में लगाए प्रतिबंधों को लेकर इसी माह सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इंटरनेट का अधिकार, अभिव्यक्ति के अधिकार के तहत आता है और यह भी मूलभूत अधिकार हैं। उच्च्तम न्यायालय ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन से अस्पतालों, शैक्षणिक संस्थानों जैसी आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाली सभी संस्थाओं में इंटरनेट सेवाओं को बहाल करने के लिए कहा था।