
विरोधी दलों के नेताओं को भी मिले सुरक्षा।
नई दिल्ली। साल 2021 में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होना है। लेकिन राजनीतिक दलों के बीच सियासी तनाव अभी से जारी है। ऐसे में निष्पक्ष विधानसभा चुनाव और विपक्षी नेताओं की सुरक्षा को लेकर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं। अब इस बात को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक व्यक्ति ने याचिका भी दायर की है। याचिकाकर्ता ने शीर्ष अदालत से साल 2021 में पश्चिम बंगाल में स्वतंत्र और निष्पक्ष विधानसभा चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए जरूरी आदेश संबंधित एजेंसियों को देने के की मांग की है। साथ ही विपक्षी दलों के नेताओं को सुरक्षा देने का भी याची ने सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया है।
टीएमसी और बीजेपी के बीच तनाव चरम पर
बता दें कि विगत दस दिसंबर को पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा के काफिले पर डायमंड हार्बर जाते वक्त हमला हुआ था। इस घटना के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 19 और 20 दिसंबर को पश्चिम बंगाल का दौरा किया था। अपने दौरे के दौरान उन्होंने टीएमसी के 6 विधायकों से हित 10 वर्तमान विधायकों को पार्टी में शामिल कराया था। इनमें ममता बनर्जी के करीबी मंत्री शुभेंदु अधिकारी भी शामिल थे। उसके बाद से बीजेपी और टीएमसी के बीच तनातनी जारी है।
Updated on:
23 Dec 2020 11:36 am
Published on:
23 Dec 2020 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
