scriptCoronavirus एक्सपर्ट Zhang Wenhong का बड़ा दावा, COVID-19 पर काबू पाने में जरूर लगेंगे दो साल | Zhang Wenhong Big Statement on coronavirus | Patrika News

Coronavirus एक्सपर्ट Zhang Wenhong का बड़ा दावा, COVID-19 पर काबू पाने में जरूर लगेंगे दो साल

Published: Jul 22, 2020 02:49:38 pm

Submitted by:

Kaushlendra Pathak

पूरी दुनिया में काफी तेजी से फैलता जा रहा है coronavirus
China के एक्सपर्ट Zhang Wenhong ने कहा- COVID-19 को खत्म होने में दो साल लगेगा

Zhang Wenhong Big Statement on coronavirus

एक्सपर्ट ने कहा- इस महामारी को खत्म होने में कम से कम दो साल का समय जरूर लगेगा।

नई दिल्ली। चीन ( coronavirus in China ) के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस ( COVID-19 ) से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। आलम ये है कि ज्यादातर देश इस महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है। इसी बीच चीन के एक प्रसिद्ध डॉक्टर ( Doctor ) और कोरोना एक्सपर्ट ( Corona Expert ) डॉक्टर झांग वेन्होंग ( Zhang Wenhong ) ने कहा कि इस महामारी पर काबू पाने में दो साल का समय जरूर लगेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस ( coronavirus ) का दुनिया में अभी पीक आना बाकी है।
दो साल से पहले खत्म नहीं होगा कोरोना- एक्सपर्ट

59 साल के डॉक्टर झांग वेन्होंग ( zhang wenhong ) चीन में COVID-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई की अगुवाई करने वाले डॉक्टर्स में से एक हैं। एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि अभी इस महामारी पर काबू पाना मुश्किल है। उन्होंने साफ कहा कि कोरोना वायरस ( corona cases ) पर काबू पाने के लिए अभी कम से कम दो साल का समय जरूर लगेगा। उन्होंने कहा कि यह महामारी अभी तेजी से बढ़ रहा है। लिहाजा, अभी वह अपने पीक ( Covid 19 Peak ) पर नहीं पहुंचा है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि इस महामारी की चेन को तोड़ना अभी काफी मुश्किल है।
COVID-19 का पीक अभी बाकी- Zhang Wenhong

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर वैश्विक स्तर पर देखें तो यह खतरनाक वायरस ( coronavirus ) हमेशा मौजूद रहेगा। लेकिन, इस आखिरकार इस महामारी पर काबू पा लिया जाएगा। लेकिन, इसमें दो साल का समय लगेगा। यहां आपको बता दें कि चीन ने काफी हद तक इस वायरस पर काबू पा लिया है। लेकिन, यह महामारी अभी जड़ से खत्म नहीं हुआ है। इस महामारी को लेकर चीन ( COVID-19 in China ) में काफी एहतियात बरता जा रहा है। इतना ही नहीं कई शहरों में अभी कुछ पाबंदियां जारी है। वहीं, मास्क ( Face Mask ) पहनने, तापमान जांचने और सोशल डिस्टेंसिंग ( Social Distancing ) के नियमों में अब धीरे-धीरे छूट दी जा रही है। साथ ही शंघाई ( Shanghai ), हैन्झोऊ और गुइलीन में सिनेमा हॉल ( Cinema Hall ) को भी खोल दिया गया है। लेकिन, एक साथ सीमित लोगों को मूवी देखने की इजाजात दी गई है। यहां आपको बता दें कि भारत में अभी यह ममहाारी काफी तेजी से फैल रहा है। कई मेडिकल संस्थाओं ने दावा किया है कि देश में कम्युनिटी स्प्रेड ( Community Spread ) शुरू हो चुका है। हालांकि, सरकार ने अब तक कम्युनिटी ट्रांसमिशन ( Community Transmission ) पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। लेकिन, आंकड़ों पर गौर किया जाए तो कई राज्यों में स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो