scriptदुनियाभर में Corona संक्रमितों का आंकड़ा 3 करोड़ पार, 9.5 लाख से अधिक की मौत | Corona Cases worldwide cross 30 million, more than 9.5 lakhs deaths | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

दुनियाभर में Corona संक्रमितों का आंकड़ा 3 करोड़ पार, 9.5 लाख से अधिक की मौत

HIGHLIGHTS

Coronavirus Case In Worldwide: गुरुवार को पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ को पार कर गई। रिपोर्ट के मुताबिक, संक्रमितों की संख्या 3,0038,411 तक पहुंच गई है।
कोरोना संक्रमण के मामले में अमरीका पहले पायदान पर है। अमरीका में कोरोना से अब तक 70 लाख के करीब लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

Sep 18, 2020 / 11:10 am

Anil Kumar

coronavirus infection

Corona Cases worldwide cross 30 million, more than 9.5 lakhs deaths

नई दिल्ली। पूरी दुनिया कोरोना महामारी ( Corona Epidemic ) के संकट से जूझ रही है और लगातार ये वायरस लोगों को अपनी चपेट में लेता जा रहा है। आलम ये है कि कोरोना संक्रमितों ( Corona Patients ) की संख्या पूरी दुनिया में 3 करोड़ को पार कर गई है।

भारत में काफी तेजी के साथ कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। इस समय दुनिया में भारत इस महामारी का केंद्र बन गया है। हालांकि इसके बावजूद विश्वभर में अब तक जितने संक्रमित मामले सामने आए हैं, उसमें से आधे से अधिक सिर्फ उत्तरी और दक्षिणी अमरीका में दर्ज किए गए हैं।

तो क्या China से पहले अमेरिका में फैल गया था Coronavirus? रिसर्च में हुआ खुलासा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ को पार कर गई। रिपोर्ट के मुताबिक, संक्रमितों की संख्या 3,0038,411 तक पहुंच गई है। हालांकि अच्छी बात ये भी है कि बिना वैक्सीन के ही कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 2.18 करोड़ से अधिक है।

18 दिन में 50 लाख मामले दर्ज

रिपोर्ट के मुताबिक, तेजी के साथ कोरोना के बढ़ते मामलों से परेशानियां बढ़ती जा रही है। पूरे विश्व में महज 18 दिन में 50 लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 45 हजार लोगों की जान भी गई है।

कोरोना संक्रमण के मामले में अमरीका पहले पायदान पर है। अमरीका में कोरोना से अब तक 70 लाख के करीब लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। दुनिया के कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या का करीब 20 फीसदी अमरीका में है।

Corona Vaccine पर China का सबसे बड़ा दावा, आम लोगों के लिए नवंबर तक होगी उपलब्ध

अमरीका के बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या सबसे अधिक है। भारत में हर दिन अब 80-90 हजार नए मामले सामने आ रहे हैं। अब तक कोरोना संक्रमितों की 51 लाख से अधिक हो चुकी है।

इसके बाद भारत का नंबर है, जहां अब तक 51 लाख से अधिक मामले पाए गए हैं। कोरोना प्रभावित शीर्ष देशों की सूची में ब्राजील तीसरे स्थान पर है। इस लैटिन अमेरिकी देश में 44 लाख से ज्यादा पीडि़त मिले हैं। इनमें से एक लाख 34 हजार से अधिक की मौत हुई है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7w91t4
देश का नामकोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या कोरोना से मृत लोगों की संख्या
अमरीका6,828,301201,348
भारत5,118,25383,230
ब्राजील4,421,686134,174
रूस1,079,51918,917
पेरू744,40031,051
स्पेन614,36030,243
चिली439,28712,058
ब्रिटेन378,21941,684
मैक्सिको680,93171,978
इटली286,29735,603
ईरान410,33423,632
पाकिस्तान303,6346,399
सऊदी अरब327,5514,369
तुर्की296,3917,249

Home / world / Miscellenous World / दुनियाभर में Corona संक्रमितों का आंकड़ा 3 करोड़ पार, 9.5 लाख से अधिक की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो