
World Photography Day: फ्री में डाउनलोड करें ये 5 कैमरा App, फोटोग्राफी के लिए है बेस्ट
नई दिल्ली: वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर अगर फोटोग्राफी करने का मन बना रहे हैं और यह लग रहा है कि आपके फोन का कैमरा इतना दमदार नहीं कि उससे अच्छी फोटो आ सकें तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज हम आपको कुछ कैमरा ऐप्स की जानकारी देने जा रहे हैं जो आपके स्मार्टफोन के कैमरे को DSLR बना देगा। इतना ही नहीं इसे यूज करना भी काफी आसान है और इसमें फोटो क्वालिटी को बेहतर बनाने के भी कई ऑप्शन दिए गए हैं।
Google Camera App
इस ऐप को भी आप अपने एंड्रॉयड फोन में डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि यह ऐप कैमरा ऐप की तरह ही है, लेकिन इसमें थोड़ी एडवांस क्वालिटी है, जिसकी मदद से 360-डिग्री फोटोग्राफी कर सकते हैं और Blur मोड जैसे फीचर पा सकते हैं, जो DSLR कैमरा की तरह ऑब्जेक्ट को फोकस और डीफोकस करने में मददगार साबित होगा। इतना ही नहीं इस कैमरे को रिमोट के जरिए भी ऑपरेट कर सकते हैं।
Manual Camera App
इस ऐप के जरिए कैमरे की सैटिंग को मैनुअल तौर पर सेट कर सकते हैं और इसमें शटर स्पीड और फोकस समेत कई दमदार फीचर्स आपको मिलेंगे। इससे भी बेहतरीन और खूबसूरत फोटो ले सकते हैं। ये ऐप भी गूगल प्ले स्टोर पर आपको फ्री में मिलेगा।
VSCO Cam App
अगर बेस्ट फोटो के साथ स्पेशल इफेक्ट और एडिटिंग चाहते हैं तो यह ऐप आपके काम का है, जिसे गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इसके जरिए आप आपने फोटो सोशल मीडिया या किसी दूसरे प्लेटफॉर्म पर आसानी से शेयर कर सकते हैं।
Camera 360 Ultimate App
इस ऐप में आपको कई सारे शॉट मोड मिलेंगा। इसके जरिए आप कम एडिटिंग के साथ शानदार फोटोग्राफी कर सकते हैं। वहीं सेल्फी के दीवानों के लिए इसमें सेल्फी मोड भी दिया गया है, जो सेल्फी लेने में काफी मददगार साबित होगा।
Camera MX App
इस ऐप में स्पेशल इफेक्ट्स के लिए कई सारे फीचर दिए गए हैं, जिसमें टैप टू फोकस, जूम और टाइमर शामिल हैं। साथ ही फिल्टर्स, फ्रेम्स और फोटो इफेक्ट्स भी दिए गए हैं। इतना ही नहीं व्हाइट बैलेंस, कॉन्ट्रास्ट और कलर को बैलेंस करने के लिए भी फीचर्स मौजूद हैं।
Published on:
14 Aug 2018 01:25 pm
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
