17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए ये 5 App हैं बेहद खास, घर बैठे करें प्रोफेशनल वाली एडिटिंग

आज हम आपको 5 बेस्ट ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके फोटो को एडिट करने में काफी मददगार साबित होंगे।

2 min read
Google source verification
app

फोटोग्राफी के शौकिनों के लिए ये 5 App हैं बेहद खास, घर बैठे करें प्रोफेशनल वाली एडिटिंग

नई दिल्ली: फोटोग्राफी के शौकीन है और DSLR न होने की वजह से बेहतरीन फोटो लेने से चुक जाते हैं या फिर अपने स्मार्टफोन से फोटोग्राफी करते भी हैं तो वो क्वालिटी नहीं मिलती, जो आप DSLR से पाते हैं। ऐसे में अब परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको 5 बेस्ट ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके फोटो को एडिट करने में काफी मददगार साबित होंगे और आपके स्मार्टफोन के फोटो को DSLR वाला फोटो बना देंगे।

VSCO Cam App

यह ऐप iPhone और Android दोनों यूजर्स के लिए फ्री है। इसके फीचर की बात करें तो इसकी इंस्टाग्राम से ज्यादा बेहतर क्वालिटी है। हालांकि इसमें कई फिल्टर्स फ्री हैं और कुछ के पैसे देने पड़ेंगे। इसमें ब्राइटनेस, कॉन्ट्रास्ट, टिंट, क्रोप, रोटेट जैसे एडिटिंग टूल्स हैं।

Snapseed App

हालांकि ऑनलाइन कई तरह के एडिटिंग ऐप पाये जाते हैं, लेकिन उनमें Snapseed एक अच्छा ऑप्शन है, जिसे iPhone, iPad और Android यूजर्स डाउनलोड कर सकते हैं और फोटो को एडिट करने में इस्तेमाल कर सकते हैं।

Adobe Lightroom App

इस ऐप को सिर्फ iPad पर ही डाउनलोड कर सकते हैं, क्योंकि इसे iPad यूजर्स के लिए बनाया गया है। हालांकि इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए एडोब सबस्क्रिप्शन भी लेना पड़ेगा, जिसके लिए हर महीने 2000 रुपये चुकाना पड़ेगा।

Instagram App

इंस्टग्राम आज के तारीख में सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाला ऐप है। इसे फास्ट फोटो एडिटिंग ऐप भी कह सकते हैं, क्योंकि इसमें कई शानदार फिल्टर्स दिए गए हैं। अगर ब्लैक एंड व्हाइट फिल्टर यूज करना चाहते हैं तो ये ऐप आपके लिए बिल्कुल शानदार है। इसे iPhone, Android और Windows Phone में यूज कर सकते हैं।

Pixlr Express App

फोटो में जब तक दाग धब्बे न दिखे तो मजा नहीं आता है। ऐसे में ये ऐप आपके काम आ सकता है। दरअसल इसके जरिए आप स्पॉट्स और मार्कस हटा सकते हैं। हालांकि इसे आईफोन यूजर्स डाउनलोड नहीं कर सकते हैे, लेकिन Android और iOS पर यह ऐप काम करेंगा।