18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर आप भी amazon से मंगाते हैं सामान, तो यह खबर आपके होश उड़ा देगी

अगर आप भी अमेजन से ऑनलाइन सामान मंगाते हैं, तो सावधान हो जाएं।

2 min read
Google source verification
 amazon

अगर आप भी अमेजन से मंगाते हैं ऑनलाइन सामान, तो यह खबर आपका होश उड़ा देगी

नई दिल्ली। देश और दुनिया में इन दिन ऑनलाइन मार्केटिंग की डिमांड काफी बढ़ गई है। हर कोई ऑनलाइन खरीदारी कर रहा है। लेकिन, कई बार इसमें धोखाधड़ी का भी मामला सामने आया है। ताजा मामला है उत्तराखंड के ऋषिकेश का। जहां एक छात्र को ऑनलाइन शॉपिंग करना बहुत महंगा पड़ गया। बताया जा रहा है कि शुभम झा नामक छात्र ने अमेजन से एक DSLR कैमरा मंगाया था। लेकिन, जब ऑर्डर घर पहुंचा और उसने पैकेट खोला तो उसके होश उड़ गए। क्योंकि, पैकेट में कैमरे की जगह पत्थर का टुकड़ा था।

यह है पूरा मामला...

जानकारी के मुताबिक, कैलाश गेट निकट स्थित मधुवन आश्रम में रहने वाला शुभम झा डिग्री कॉलेज से बीए कर रहा है। छात्र के अनुसार उसने ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन से 17 मई को कैनन एओएस 200डी 24.2 एमपी डिजिटल एसएलआर कैमरे का आर्डर दिया था। कैमरे की कीमत 37,450 रुपए थी, जिसका उसने ऑनलाइन भुगतान कर दिया था। 20 मई को जब शुभम का सामान डिलिवर हुआ तो वह चौंक गया। उसने बताया कि बाहर से पैकेट को देखकर लग ही नहीं रहा था कि अंदर कैमरा है। इसे देखते हुए शुभम ने अपने दोस्तों की मदद से पैकेट को खोलते हुए वीडियो बनवा लिया। जब पैकेट खुला तो उममें कैमरे की जगह पत्थर का एक टुकड़ा था। इस घटना के बाद शुभम ने तुरंत कंपनी में कॉल किया और बाद में ऑनलाइन अपनी शिकायत दर्ज की। इतना ही नहीं शिकायत करने के तीन बाद तक कंपनी की ओर से कोई रिप्लाई नहीं आया तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी। वहीं, शिकायत दर्ज करने के बाद चौकी इंचार्ज सुजीत कुमार सैनी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। साइबर सेल को भी इस मामले की जानकारी दे दी गई है। जांच पूरी होने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं।