
Facebook के बाद अब Amazon के ग्राहकों का निजी डेटा लीक, भेजे जा रहे हैं ये ईमेल
नई दिल्ली: ई-कॉमर्स कंपनी Amazon के यूजर्स ने यह जानकारी दी है कि उन्हें कंपनी की तरफ से अलर्ट मेल भेजा गया है। यह जानकारी यूरोप और अमेरिका के यूजर्स ने दी है। आपको बता दें अमेज़न एक टेक्निकल प्रोब्लम में आ गया था। इसके वजह से कई कस्टमर्स के नाम और ईमेल आईडी लीक हो गई थी। हालांकि, कंपनी ने अभी तक यह जानकारी नहीं दी है कि कितने कस्टमर्स का डेटा सार्वजनिक हुआ है। फिलहाल कंपनी ने इस गड़बड़ी को ठीक कर दिया है।
आपको बता दें अमेज़न के एक प्रवक्ता ने कहा है कि कस्टमर्स का डेटा 20 नवंबर से पहले लीक हुआ था जिसके बाद से कंपनी अपने कस्टमर्स को ईमेज के जरिए यह जानकारी दी थी। ईमेल में कस्टमर्स को यह कहा गया था कि उन्हें अपना पासवर्ड चेंज करने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि उनका पासवर्ड लीक नहीं हुआ है बल्कि उनका नाम और ईमेज आईडी लीक हुआ है। इस लीक के बाद भारत के कस्टमर्स पर भी डर बन गया है। बता दें भारत में अमेज़न के 15 करोड़ रजिस्टर्ड कस्टमर्स हैं। अमेज़न इंडिया ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है कि इस गड़बड़ी के शिकार इंडियन कस्टमर्स भी हुए है या नहीं।
मालूम हो हाल में ही Google और Facebook जैसी कंपनियों से यूजर्स के पर्सनल डेटा लीक होने की कई ख़बरें सामने आई हैं। इनमें भारतीय यूजर्स के डेटा चोरी होने के मामले भी शामिल हैं। फिलहाल हुई लीक्स को लेकर अमेज़न ने जानकारी दी है कि इसे ठीक कर दिया गया है। साथ ही कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि जिन भी कस्टमर्स को यह ईमेज नहीं भेजा गया है उनका डेटा लीक नहीं हुआ है।
Published on:
24 Nov 2018 11:32 am
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
