
Airtel Launched Three New Plans
नई दिल्ली: इन दिनों टेलीकॉम कंपनियों में सस्ते प्लान को लेकर लगातार वार जारी है। इसी के तहत airtel के सबसे सस्ते प्लान और लंबी वैधता वाले प्लान के बारे में आपको बताते है। दरअसल पैक की वैधता खत्म होने के बाद एयरटेल अपने ग्राहकों को कम कीमत वाले स्मार्ट रीचार्ज की सुविधा देती है, जिसके जरिए आपका एयरटेल अकाउंट ऐक्टिवेट रहेगा। इनकी शुरूआती कीमत 23 रुपये है। चलिए विस्तार से इन प्लान की जानकारी देते हैं।
एयरटेल का 23 रुपये वाला स्मार्ट रीचार्ज करके अपने अपने नंबर को ऐक्टिव रख सकते हैं। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। बता दें कि इस प्लान में यूजर्स को किसी प्रकार का लाभ नहीं मिलेगा जैसे- कॉल, मैसेज और डेटा। ये प्लान में ग्राहकों को सिर्फ वैलिडिटी मिलेगी। इसका फायदा सिर्फ इतना है कि आपका नंबर ऐक्टिव रहेगा और इनकमिंग कॉल आती रहेगी।
Airtel का 49 रुपये का स्मार्ट रीचार्ज भी 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसमें यूजर्स को 38.52 रुपये का टॉक टाइम और 100 एमबी का डेटा मिलेगा। यानी ग्राहक किसी तरह के आपातकाल की स्थिति में कोई फोन या डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा 28 दिनों की वैधता के साथ एयरटेल का 79 रुपये वाला भी रीचार्ज है, जिसमें यूजर्स को 64 रुपये का टॉक टॉइम और 200MB डेटा मिलेगा। जो 23 रुपये और 49 रुपये वाले प्लान से काफी फायदेमंद है।
एयरटेल के 94 रुपये वाले स्मार्ट रीचार्ज में ग्राहकों को 500 एमबी का डेटा और 94 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा। इसकी वैधता 28 दिनों की है। इसके अवाला Airtel के 144 रुपये प्लान की वैधता 42 दिनों की है और इसमें ग्राहकों को 144 रुपये का टॉकटाइम और 1 जीबी डेटा हर दिन मिलेगा। Airtel के 244 रुपये वाले स्मार्ट रीचार्ज पर ग्राहकों को हर दिन 2 जीबी और 244 रुपये का फुल टॉकटाइम मिलेगा। इसकी वैधता 84 दिनों की है। बता दें कि इसमें लोकल कॉलिंग पर 30 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से चार्ज लगेगा।
Published on:
23 Dec 2019 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
