
नई दिल्ली: एप्पल ( Apple ) की ग्राहकी-आधारित गेमिंग सेवा आर्केड ( Arcade ) 19 सितंबर को अपने आधिकारिक लॉन्च से पहले ही अब आईओएस ( IOS ) 13 पब्लिक बीटा पर उपलब्ध है। परिवार-केंद्रित इस सेवा के माध्यम से आईफोन, आईपैड, आईपैड टच और मैक और एप्पल टीवी पर 100 से ज्यादा एक्सक्लूसिव गेम्स खेले जा सकते हैं।
कंपनी ने अपने एक बयान में कहा, "जब एप्पल आर्केड 19 सितंबर को ऐप स्टोर पर लॉन्च किया जाएगा, तो दुनिया भर के प्लेयर्स उन गेम्स पर हाथ आजमा पाएंगे, जिन्हें बनाने में सालों का वक्त लगा है।"
इसमें 'द एंचैंटेड वर्ल्ड' जैसे गेम्स हैं, जहां प्लेयर्स एक प्लेयर की भूमिका निभाते हैं, जो पहेली और चुनौतियों का प्रयोग कर अपनी बिखर रही दुनिया का पूर्जा-पूर्जा वापस जोड़ते हैं। ऐप स्टोर पर गेम सेवा 150 देशों में आईओएस 13 पर उपलब्ध होगा, जिसका मासिक शुल्क 99 रुपये प्रतिमाह है। इसके साथ एक महीने का मुफ्त परीक्षण दिया जाएगा।
Published on:
18 Sept 2019 05:31 pm
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
