2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छुट्टियों में घूमने जा रहे हैं तो अपने पास जरूर रखें ये पांच एप

ये पांच ऐसे एप हैं जो छुट्टियों में घूमने के दौरान आपके बहुत से काम आसान बना देंगे

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Dec 27, 2015

Best Travel apps

Best Travel apps

नई दिल्ली। इयर एंड की छुट्यिां शुरू हो चुकी है और ऐसे में यदि आप छुट्टियों की प्लानिंग कर रहे हैं, तो हम आपके लिए लाएं हैं काम की जानकारी। छुट्टियों में घूमने जाते समय अपना स्मार्टफोन जरूर साथ रखें क्योंकि यह आपके बहुत से काम आसान बना देगा। यहां हम आपको बता रहे हें पांच ऐसे एप के बारे में जिन्हें आप अपने हैंडसेट में डाउनलोड कर लें तो आपके लिए बहुत ही मददगार साबित होंगे और कई सारे काम आसान बना देंगे।

ट्रिप प्लानर
ट्रैवल को प्लान करना और ऑर्गनाइज करना ऑटोमैटिक भी हो सकता है। अपनी ट्रैवल कन्फर्मेशन को ट्रिप प्लानर पर शेयर कीजिए और यह आपकी प्लान की जा रही हर ट्रिप के लिए एक विस्तृत यात्रा ब्योरा तैयार कर देगा। यह ऐप आपके शेड्यूल के मुताबिक अट्रैक्शंस और ऐक्टिविटीज की भी सलाह देता है, यहां तक कि यह वेदर अपडेट्स, लोकल मैप्स और डायरेक्शंस जैसी चीजों की भी सूचना देता है। आप अपने ट्रैवल प्लान को गूगल कैलेंडर या आउटलुक पर भी सिंक कर सकते हैं।


होटल टुनाइट
चाहे आप नए साल के लिए कहीं बाहर जा रहे हों या फ्रेंड्स के साथ नाइट आउट पर किसी दूसरे शहर जा रहे हों, होटल टुनाइट आपको बढिय़ा कीमत पर होटल्स बुक करने में मदद देता है। 24&7 कस्टमर सपोर्ट के साथ यह ऐसा एप है, जो आपके लिए बड़ा सहारा साबित होता है। इसमें कस्टम होटल डिटेल्स भी मिलती हैं। इससे आपको महज 10 सेकेंड्स में होटल बुक करने की सहूलियत मिलती है।

फूडस्पॉटिंग
अगर आप किसी नए शहर में कुछ बोरिंग डिशेज पर पैसा नहीं खर्च करना चाहते हैं, तो अपने पास पहले ही फूडस्पॉटिंग ऐप डाउनलोड कर लीजिए। यह रेस्टोरेंट्स की एक विजुअल गाइड है, जो अल्फाबेट, कैटेगरी, रैंक और नेबरहुड के हिसाब से ऑप्शंस देती है। यह एप आपको डिशेज को बुकमार्क करने और आपकी मनपसंद डिशेज को ट्रैक करने की सहूलियत देता है। साथ ही आप डिशेज को वोट भी दे सकते हैं।

एक्सई करंसी
अगर आप देश के बाहर ट्रैवल कर रहे हैं तो एक्सई करंसी एप आपके स्मार्टफोन में होना जरूरी है। यह ऐप पूरी दुनिया में पैसे को कन्वर्ट करता है और यूजर को ट्रांजैक्शन के बाद मिलने वाली संभावित रकम के बारे में बताता है। चूंकि इसके लिए आपके स्मार्टफोन में इंटरनेट कनेक्शन चालू होना चाहिए, ऐसे में नई सूचनाओं के अपडेट होने के साथ ऐप में एक्सचेंज रेट्स में भी बदलाव होता रहता है।

एमआई फ्लाइट
अगर आप ट्रैवल कर रहे हैं और एयरपोर्ट तक आसान सफर चाहते हैं, तो एमआई लाइट एप को ट्राई कीजिए। इसमें एक इंटीट्यूटिव इंटरफेस है, जो क्राउड सोर्स्ड अपडेट्स देता है। एमआई फ्लाइट ऐप एयरपोर्ट टर्मिनल मैप्स और इंटरनैशनल और डोमेस्टिक फ्लाइट रूट्स भी बताता है।

ये भी पढ़ें

image