अगर आप किसी नए शहर में कुछ बोरिंग डिशेज पर पैसा नहीं खर्च करना चाहते हैं, तो अपने पास पहले ही फूडस्पॉटिंग ऐप डाउनलोड कर लीजिए। यह रेस्टोरेंट्स की एक विजुअल गाइड है, जो अल्फाबेट, कैटेगरी, रैंक और नेबरहुड के हिसाब से ऑप्शंस देती है। यह एप आपको डिशेज को बुकमार्क करने और आपकी मनपसंद डिशेज को ट्रैक करने की सहूलियत देता है। साथ ही आप डिशेज को वोट भी दे सकते हैं।