
Black Friday Sale: भारी-भरकम डिस्काउंट पर खरीदारी कर का शानदार मौक़ा
नई दिल्ली: ई-कॉमर्स कंपनी Amazon आने वाले 23 नवंबर को black friday Sale 2018 शुरू करने जा रही है जिसमें आप इंटरनैशनल प्रोडक्ट्स को भारी डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं, ये प्रोडक्ट्स वो हैं जिन्हें पहले आप ज्यादा कीमत देकर खरीदते थी लेकिन इस सेल में आप इन प्रोडक्ट्स को भारी-भरकम डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं और इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप वेबसाइट पर जाकर ही इस सेल का लाभ ले सकते हैं। वैसे तो ये सेल अमेरिका में शुरू की जा रही है लेकिन अगर आप भारतीय यूजर हैं तो इसका लाभ भारत में भी ले सकते हैं।
यहां जानें क्या है Black Friday Sale
भारतीय यूजर्स के लिए Black Friday Sale एक नया कॉन्सेप्ट है जिसके तहत अमेरिका में होने वाले थैंक्स गिविंग डे के अगले ही दिन दिन ब्लैक फ्राइडे मनाया जाता है। ऐसे में इस सेल का आयोजन किया जा रहा है। बता दें कि अब इस सेल के साथ ही ग्राहक आने वाले क्रिसमस ले त्यौहार की तैयारियां भी शुरू कर देते हैं। इस सेल में अच्छी खासी प्रोडक्ट रेंज पर 40 से 60 फीसद का डिस्काउंट दिया जाएगा जिसका लाभ ग्राहक आसानी से उठा सकते हैं। आपको बता दें कि इस साल 23 नवंबर को ब्लैक फ्राइडे मनाया जा रहा है और उसी समय इस सेल का भी आयोजन किया जाएगा।
आपको बता दें कि कई बड़े अमेरिकी स्टोर्स अपने प्रोडक्ट्स को भारत में भी शिप करते हैं। भारतीय यूजर्स को अमेजन के अमेरिकी वेबसाइट से मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की खरीद पर शिपमेंट की व्यवस्था की जा रही है। ऐसे में भारतीय ग्राहकों के लिए भी बड़े पैमाने पर ये प्रोडक्ट्स खरीदने का मौक़ा रहेगा और ग्राहक भारी डिस्काउंट के साथ प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं। बता दें कि भारतीय यूजर्स इस सेल में खरीदारी तो कर सकते हैं लेकिन उन्हें एक लिमिटेड रेंज पर ही सेल का लाभ मिलेगा जिसका मतलब ये है कि सेल में भारतीय ग्राहक केवल कुछ सीमित प्रोडक्ट्स पर ही भारी डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं।
Published on:
21 Nov 2018 02:42 pm
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
