12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

BSNL का शानदार ऑफर, यूजर्स के लिए पेश किया Multiple Recharge Facility

BSNL ने प्रीपेड यूजर्स के लिए पेश किया मल्टीपल रिचार्ज फैसिलिटी सर्विस नई सर्विस में 97 रुपये से लेकर 1,999 रुपये तक के प्रीपेड प्लान्स शामिल

2 min read
Google source verification
BSNL Offers Multiple Recharge Facility on More Prepaid Plans

BSNL Offers Multiple Recharge Facility on More Prepaid Plans

नई दिल्ली। सरकारी टेलिकॉम कंपनी bsnl ने प्रीपेड यूजर्स के लिए मल्टीपल रिचार्ज फैसिलिटी पेश किया है। इसका फायदा यूजर्स मौजूदा प्लान के साथ रिचार्ज करके वैलिडिटी बढ़ाने के लिए कर सकते हैं। इन मल्टीपल प्रीपेड प्लान्स में 97 रुपये से लेकर 1,999 रुपये तक के प्रीपेड पैक शामिल हैं

BSNL ने अपने प्रीपेड प्लान्स के साथ एक्स्ट्रा रिचार्ज फैसिलिटी सर्विस के लिए 97 रुपये, 98 रुपये, 118 रुपये, 187 रुपये, 247 रुपये, 319 रुपये, 399 रुपये, 429 रुपये, 485 रुपये, 666 रुपये, 699 रुपये, 997 रुपये, 1,699 रुपये और 1,999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान्स शामिल किए हैं। इस नई सर्विस के बारे में जानकारी देने के लिए कंपनी अपने यूजर्स को मैसेज के जरिए जानकारी दे रही है। अगर इस सर्विस का आप भी लाभ लेना चाहते हैं तो कंपनी की तरफ से भेजे गए मैसेज के जरिए या फिर कंपनी की वेबसाइट पर जाकर एक्स्ट्रा रिचार्ज का लाभ उठा सकते हैं।

Tata Sky Binge+ यूजर्स को बड़ा तोहफा, कंपनी ने ZEE5 के साथ की साझेदारी

गौरतलब है कि हाल ही में bsnl ने अपना 149 रुपये वाला फ्री कॉलिंग पोस्डपेड प्लान बंद कर दिया है। इसमें यूजर्स को 100 मिनट STD और LOCAL फ्री कॉलिंग (free calling) के साथ 500MB डेटा दिया जाता था। फ्री मिनट खत्म होने के बाद ग्राहकों से 1 पैसे प्रति मिनट वसूला जाता था। इसके अलावा इस प्लान में ग्राहको को 100 मैसेज भी मुफ्त में मिलता था। बता दें कि डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 40Kbps स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट का लाभ मिलता था, लेकिन अब इस प्लान को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।

बीएसएनएल 149 रुपये वाले प्लान के बंद होने के बाद अब कंपनी के पास सिर्फ 9 पोस्टपेड प्लान बचे हैं। इसमें सबसे सस्ते प्लान की कीमत 99 रुपये है और टॉप प्लान की कीमत 1,525 रुपये रखी गयी है। इसके अलावा 225 रुपये वाला प्लान भी है। इन सभी पैक में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग व डेटा का लाभ मिलेगा।