नई दिल्लीPublished: Apr 23, 2020 11:51:15 am
Pratima Tripathi
नई दिल्ली। अगर आप गेम लवर हैं तो ये खबर आपको काफी खुश करने वाला है। लंबे इंतजार के बार आखिरकार सबसे पॉपुलर गेम Fortnite को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध (Fortnite App for Android ) करा दिया गया है। बता दें कि Fortnite गेम पहले से आईफोन ( iPhone ) यूजर्स के लिए उपलब्ध था। अभी तक Google Play Store पर न होने की वजह से यूजर्स इस गेम को कंपनी की अधिकारिक website से डाउनलोड कर रहे थे।