15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Elon Musk ने Twitter पर नए फीचर का दिया हिंट, सेव किए जा सकेंगे वीडियो

ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने हाल ही में ट्विटर पर एक नए फीचर का हिंट दिया है। इस फीचर की मदद से ट्विटर पर वीडियो सेव किए जा सकेंगे। क्या है वो फीचर? आइए जानते हैं।

2 min read
Google source verification
elon_musk_about_twitter.jpg

Elon Musk on Twitter

टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के संस्थापक एलन मस्क (Elon Musk) ने 27 अक्टूबर, 2022 को ट्विटर (Twitter) टेकओवर की प्रोसेस पूरी कर ली थी। उन्होंने इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था। ट्विटर को खरीदने के बाद से ही एलन अब तक कंपनी और प्लेटफॉर्म के बारे में कई फैसले ले चुके है। इनमें से कुछ फैसलों की आलोचना भी हुई है। पर एलन ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि वह ट्विटर के बारे में बड़े फैसले लेने से पीछे नहीं हटेंगे। साथ ही एलन ने यह बात भी साफ कर दी थी कि ट्विटर पर समय-समय पर नए फीचर्स लॉन्च किए जाएंगे और एलन के ट्विटर को खरीदने के बाद से अब तक इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ नए फीचर्स लॉन्च भी किए जा चुके हैं। हाल ही में एलन ने ट्विटर पर एक नए फीचर का हिंट दिया है।

Twitter यूज़र ने दी नए फीचर की सलाह

हाल ही में एक ट्विटर यूज़र ने एलन को एक नए फीचर की सलाह दी। यह फीचर ट्विटर पर वीडियो सेव करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा। यूज़र ने एलन के के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि ट्विटर पर वीडियो सेव करने का फीचर होना चाहिए। ब्राउज़र पर राइट क्लिक से और मोबाइल ऐप पर लॉन्ग प्रेस से। फ़िलहाल ट्विटर पाकर सिर्फ फोटो सेव की जा सकती है। वीडियो सेव करने के लिए एक्सटर्नल ऐप्स और वेबसाइट्स की ज़रूरत पड़ती है।


यह भी पढ़ें- Twitter के Bookmark फीचर के बारे में बताया Elon Musk ने, जनवरी में होगा यह चेंज..

एलन ने दिया जवाब


इस ट्विटर यूज़र के वीडियो सेव करने के फीचर की सलाह पर एलन ने भी जवाब दिया। एलन ने रिप्लाई देते हुए लिखा कि यह फीचर लिस्ट में है। अपने इस रिप्लाई से एलन ने ट्विटर पर वीडियो सेव करने के फीचर के लॉन्च होने का हिंट दे दिया है।


यह भी पढ़ें- Elon Musk ने कहा - नए Twitter पर होगा यूज़र्स के बिना अफसोस वाले मिनटों को ऑप्टिमाइज़ करने का प्रयास