
पत्नियों ने Facebook पर लगाया आरोप, पतियों को ही क्यों दिखाते हैं ऐसे विज्ञापन हमें क्यों नही?
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर तरह-तरह के विज्ञापन दिखाए जाते है, जिसमें किसी प्रोडक्ट का ऐड होता है या फिर नौकरी से जुड़े विज्ञापन होते हैं, जिन्हें देखकर लोग किसी प्रोडक्ट को खरीदना चाहते है और नौकरी के लिए अप्लाई करते हैं। लेकिन इस बीच कुछ महिलाओं ने फेसबुक के खिलाफ ये आरोप लगाया है कि कंपनी सिर्फ पतियों के लिए ही ऐसे विज्ञापन क्यों दिखाती है महिलाओं के लिए क्यों नहीं?
दरअसल तीन अमेरिकी महिलाओं ने इसकी शिकायत अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन (ACLU) से की है, जिसके आधार पर समान रोजगार अवसर आयोग में फेसबुक समेत अन्य 10 कंपनियों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है, जिन्होंने अपने साइट्स पर नौकरियों के ऐसे विज्ञापन दिए हैं।
सोशलमीडिया के खिलाफ केस दर्ज कराने वाली यूनियन ने सवाल किया है और कहना है कि कानून की मानें तो रोजगार में स्त्री-पुरुष या उसके उम्र को लेकर किसी तरह का भेदभाव नहीं किया जा सकता है, लेकिन इसके बाद भी फेसबुक पर नौकरियों के विज्ञापन सिर्फ पतियों के लिए ही क्यों दिखाएं जाते है पत्नियों के लिए क्यों नहीं? यूनियन का कहना है कि इससे साफ जाहिर होता है कि फेसबुक महिलाओं के साथ भेदभाव कर रही है।
यूनियन को शिकायत करने वाली एक महिला का कहना है कि वो तीन साल से अच्छी नौकरी की तलाश कर रही है, लेकिन फेसबुक पर उन्हें नौकरी से जुड़ा कोई विज्ञापन नहीं दिखा कि वो अप्लाई कर सकें।, जबकि फेसबुक पतियों के लिए अच्छी सैलरी वाले विज्ञापन आए दिन जारी करते रहता है। साथ ही महिलाओं का आरोप है कि सोशल मीडिया पर नौकरियों के विज्ञापन भी पुरुषों में सिर्फ युवाओं को ही दिखाए जाते थे। ज्यादा बड़ी उम्र के पुरुषों को भी ये विज्ञापन नहीं मिलते थे।
Published on:
21 Sept 2018 10:44 am
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
