
अब बिना इंटरनेट Whatsapp कर सकते हैं यूज, जानें कैसे
नई दिल्ली: स्मार्टफोन के दुनिया में इंटरनेट ने अपनी पहचान इस कदर बना ली है कि आज की तारीख में शायद ही कोई हो जो इसके बिना रह पाता होगा। या यू कहें कि बिना इंटरनेट जग सूना-सूना लगने लगता है, क्योंकि WhatsApp और Facebook ने अपने से लोगों को खुद से ऐसे जोड़ लिया है कि बिना इंटरनेट एक पल भी रह पाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आज हम को एक ऐसी ट्रिक बताएंगे, जिसकी मदद से आप बिना इंटरनेट भी Whatsapp और Facebook मैसेंजर ऐप इस्तेमाल कर सकते हैं।
दरअसल, इसके लिए बाजार में एक खास सिम मिल रहा है, जिसका नाम है चैटसिम और इसकी मदद से आप पूरे साल बिना इंटरनेट इस सोशल मीडिया साइट्स को इस्तेमाल कर सकते हैं। इस सिम को किसी भी ई-कॉमर्स साइस या फिर वेबसाइट्स से खरीद सकते हैं। चैटसिम की कीमत 1800 रुपए है और इसकी वैधता एक साल की है। यानी एक साल बाद इसे फिर से रिचार्ज करना होगा। फिर देर किस बात कि आज ही इस सिम को खरीदें और पूरे साल बिना इंटरनेट के व्हाट्सऐप, फेसबुक मैसेंजर, वी चैट, लाइन और टेलीग्राम जैसे ऐप यूज कर सकते हैं।
बता दें कि इस सिम को किसी भी फोन में लगाकर यूज कर देश या विदेश में यूज कर सकते हैं। गौरतलब है कि अब तक इंटरनेट न होने की वजह से कई बार चैटिंग के दौरान हम अपनी बात नहीं रख पाते थे और इंटरनेट रिचार्ज होने तक का इंतजार करते थे, लेकिन अब इस सिम की मदद से आप आसानी से किसी से भी किसी टाइम इंटरनेट न होने पर भी चैट कर सकते हैं और अपनी बात को पूरी कर सकते हैं। इतना ही नहीं इसकी मदद से आप किसी भी वीडियो या फोटो फाइल को भी भेज सकते हैं
Published on:
14 Sept 2018 09:48 am
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
