20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेसबुक एप में आया 360 डिग्री फोटो फीचर, ऐसे करें इस्तेमाल

फेसबुक ने 360 डिग्री फोटो फीचर को एप वर्जन के लिए भी जारी कर दिया है

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Aug 26, 2017

Facebook App

Facebook App

नई दिल्ली। हमेशा से अपने यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस के लिए एक से बढ़कर एक फीचर देने वाली सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने अब अपना 360 डिग्री फोटो और वीडियो फीचर अपने एप वर्जन के लिए भी जारी कर दिय है। यूजर्स को 360 डिग्री फोटो और वीडियो का शानदार अनुभव देने वाले इस फीचर को पहे फेसबुक वेब वर्जन के लिए जारी किया गया था। इस फीचर के तहत आप 360 डिग्री व्यू के फोटो शेयर कर सकते हैं। यह काम अब आप अपने मोबाइल फोन में मौजूद फेसबुक एप के जरिए भी कर सकते हैं, हालांकि यह फीचर लेने के लिए आपको अपना फेसबुक एप नए वर्जन से अपडेट करना है। इसके बाद आप इस नए फीचर को यूज कर सकते हैं।


आईओएस और एंड्रॉयड के लिए उपलब्ध
अब फेसबुक मोबाइल एप यूजर 360 फोटो फीचर का लाभ उठा सकते हैं। इस फीचर को आईओएस और एंड्रॉयड दोनों प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। इतना ही नहीं बल्कि इस फीचर में आपको जूम करने के साथ ही अपने फ्रेंड्स को टैग करने का आॅप्शन मिलेगा। इसके अलावा 360 डिग्री फोटो को आप अपने फेसबुक पेज का कवर फोटो भी बना सकते हैं। आपको बता दें कि फेसबुक के शुरू होने के बाद से अब तक यह कवर फोटो के लिए फेसबुक को सपोर्ट करने वाला पहला ऐसा अपडेट आया है।

360 डिग्री फोटो को ऐसे कर सकते हैं यूज
फेसबुक पर आप 360 डिग्री फोटो को नॉर्मल फोटो की तरह यूज कर सकते हैं। यानी उन्हें अपनी टाइमलाइन पर पोस्ट करने समेत अन्य स्टैंडर्ड इमेज के साथ एल्बम में शेयर भी कर सकते हैं। साथ ही उनको ग्रुप में भी एड कर सकते हैं। 360 डिग्री फोटो कैप्चर करने के लिए फेसबुक कैमरे के डिजाइन को बेहद आसान बनाया गया है। फेसबुक के साथ ही यह कैमरा आपको पैनोरामा स्टाइल में फोटो कैप्चर करने और फोन को घुमाने के बाद फोटो को अपने स्टिच करने के लिए कंप्यूटर विजन की सुविधा देता है।

फेसबुक एप से ऐसे खींचे 360 डिग्री फोटो
फेसबुक एप में 360 डिग्री फोटो यूज करने के लिए आप यह एप ओपन कर उसमें दिए गए 360 फोटो आॅप्शन में जाएं जो उपर की ओर न्यूज और फीड आॅप्शन में स्थित है। यहां पर आप अपना स्टेटस अपडेट कर सकते हैं। यहां पर ब्लू बटन पर प्रेस कर कुछ स्टेप फॉलो करें और उसें फिनिश करें। यह प्रोसेस तब तक चलती रहेगी जब कि आपका पैनोरामा फोटो पूरा नहीं होता। इसके बाद ‘starting view’ को सलेक्ट करें और फोटो को शेयर करें।