24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#DOYOUKNOW एक बार टॉयलेट फ्लश कर बचता है 2,190 गैलन पानी

पानी के बारे में आप कितना जानते हैं? यही कि ये पृथ्वी के सबसे मूल्यवान चीज है या इससे ज्यादा...

2 min read
Google source verification

image

gaurav nauriyal

Mar 21, 2016

water day

water day

भोपाल. पानी के बारे में आप कितना जानते हैं? यही कि ये पृथ्वी के सबसे मूल्यवान चीज है या इससे ज्यादा। चलिए हम आपको कुछ ऐसे फैक्ट्स बताते हैं जो आपको चौंका देंगे। वर्ल्ड वाटर डे पर पानी के 20 फैक्ट हम आपको बता रहे हैं, जो आपको पानी के दिलचस्प होने के साथ ही इसके महत्व की भी जानकारी देंगे।

#FACT1: दुनियाभर में हर साल 34 लाख लोगों की मौत पानी से होने वाली बीमारियों के चलते होती है।
-------------------
#FACT2: अफ्रीका और एशिया में लोग पानी के लिए औसतन 6 किमी पैदल चलते हैं।
-------------------
#FACT3: औसतन स्वीमिंग पूल से एक महीने में 1000 गैलन (3,785 लीटर) पानी भाप बनकर या अन्य वजहों से बर्बाद हो जाता है।
-------------------
#FACT4: टॉयलेट में एक बार फ्लश करने पर औसतन 6 लीटर (1.6 गैलन) स्वच्छ जल हम उपयोग करते हैं।
-------------------
#FACT5: हमारी हड्डियां 31% जल से बनती हैं।
-------------------
#FACT6: दुनिया का 1% जल ही पीने लायक है।
-------------------
#FACT7: 70 करोड़ चीनी लोगों को पीने योग्य पानी नहीं मिल पाता है।
-------------------
#FACT8: 9 में से 1 व्यक्ति को बेहतर जल स्रोत उपलब्ध नहीं हो पाता।
-------------------
#FACT9: मध्ययुग में बियर का उपयोग पानी से ज्यादा होता था।
-------------------
#FACT10: ठंडा पानी गर्म पानी से ज्यादा भरी होता है।
-------------------

fact

#FACT11: दुनिया का 90% ताजा जल अन्टार्कटिका में है।
-------------------
#FACT12: औसतन हर घर में दो-तिहाई पानी बाथरूम में उपयोग किया जाता है।
-------------------
#FACT13: औसतन इंसानों का 75% मल पानी से बनता है।
-------------------
#FACT14: बहुत ज्यादा पानी पीने के कारण वाटर इंटॉक्सीकेसन होता है।
-------------------
#FACT15: जींस का एक जोड़ा तैयार करने में 2,900 गैलन पानी लगता है।
-------------------
#FACT16: पानी की बोतल की एक्सपायरी डेट से मतलब, बोतल की एक्सपायरी डेट से होता है न कि पानी की एक्सपायरी।
-------------------
#FACT17: बिना पानी के ऊँट से ज्यादा दिनों तक जिराफ सर्वाइव कर सकते हैं।
-------------------
#FACT18: अंडरवाटर बिना सांस लिए जिन्दा रहने का वर्ल्ड रिकॉर्ड 22 मिनट का है।
-------------------
#FACT19: पृथ्वी पर मौजूद जल का 0.003% पानी का ही इंसान उपयोग करते हैं।
-------------------
#FACT20: दिनभर में एक दफा ही टॉयलेट फ्लश कर प्रत्येक व्यक्ति सालभर में 2,190 गैलन पानी की बचत कर सकता है।

ये भी पढ़ें

image