
अब Facebook से ऐसे करें लाखों की कमाई, Youtube की होगी छुट्टी
नई दिल्ली: दुनिया की सबसे लोकप्रीय सोशल मीडिया साइट Facebook ने अपने नए वीडियो प्लेटफॉर्म facebook watch को दुनियाभर के लिए रिलीज कर दिया है। इसे सबसे पहले पिछले साल अगस्त में अमेरिका में लॉन्च किया गया था। हालांकि, शुरुआत में इस सर्विस को अमेरिका के अलावा ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और आयरलैंड में शुरू किया जाएगा। फेसबुक के इस कदम से यूटयूब को अच्छी टक्कर मिल सकती है।
ऐसे होगी कमाई
फेसबुक की यह नई सर्विस यूट्यूब की तरह ही होगी। यूट्यूब की तरह ही फेसबुक वॉच में भी ज्यादा वीडियोंज पर ज्यादा व्यूज होने पर यूजर्स को विज्ञापन मिलेंगे। इसके जरिए यूजर्स अब यूट्यूब की तरह ही फेसबुक से भी कमाई कर सकते हैं। हालांकि, इस सर्विस के जरिए फेसबुक ने पैसे कमाने के लिए कुछ शर्तें रखी हैं। कंपनी के इस शर्त के अनुसार यूजर्स को कम से कम तीन मिनट का वीडियो बनाना होगा, जिसके 10,000 फॉलोअर्स होने चाहिए, दो महीने की समय सीमा के भीतर 30,000 से भी ज्यादा वन-मिनट व्यूज होना चाहिए। बता दें वीडियो से हुई कमाई का 55% हिस्सा यूजर्स को मिलेगा जबकि 45% हिस्सा फेसबुक खुद रखेगा।
कंपनी के इस वॉच फीचर के जरिए अब क्रिएटर्स और यूजर्स के बीच संवाद स्थापित होने में मदद मिलेगी। साथ ही इस नए सर्विस को लेकर फेसबुक ने कहा है कि यह इंग्लिश कंटेंट के अलावा दूसरे लोकल लैंग्वेज के कंटेंट को भी सपोर्ट करेगा। इस नई सर्विस में यूजर्स को नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम वीडियो और यूट्यूब की तरह ही वीडियो कंटेंट मिलेंगे।
Published on:
30 Aug 2018 03:07 pm
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
