
म्यूजिकली और डब स्मैश की छुट्टी कर देगा फेसबुक का ये नया फीचर जल्द होगा लॉन्च
नई दिल्ली: आजकल सोशल मीडिया पर लोग अपने वीडियो के साथ गाने और डायलॉग जोड़कर उन्हें पोस्ट करते हैं। अपने वीडियो को एडिट करने के लिए लोग मुजिकली और डबस्मैश का इस्तेमाल करते हैं। ये ऐप आपको अपने वीडियो में गाने, डायलॉग और टेक्स्ट जोड़ने की सहूलियत देते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि म्यूजिकली और डबस्मैश को टक्कर देने के लिए फेसबुक ने भी अपना नया फीचर रिवील किया है जो इन दोनों ऐप्स की छुट्टी कर देगा।
आपको बता दें कि फेसबुक के इस नये फीचर का नाम 'लिप सिंक लाइव' है। यह फीचर म्यूजिकली की तरह ही काम करता है लेकिन इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने फोन में कोई ऐप नहीं डाउनलोड करना पड़ता है बल्कि आप फेसबुक ऐप पर ही इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें कि इस फीचर में कई सारे गानों को शामिल किया गया है जिनपर लिप्सिंग करके आप अपने वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
यह फीचर इतना कारगर है कि इसके आने के बाद अब म्यूजिकली और डबस्मैश पर ख़तरा मंडरा रहा है हालांकि अभी तक फेसबुक का ये फीचर लांच नहीं हुआ है, क्योंकि अभी इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है और इसे लॉन्च होने में अभी वक्त लग सकता है।
जानकारी के मुताबिक़ आप इस फीचर को फेसबुक लाइव के दौरान इस्तेमाल कर पाएंगे। इसमें आप अपने मनपसंद गानों को चुनकर उनपर लिप्सिंग कर सकते हैं। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि फेसबुक का लिप सिंक लाइव फीचर अगले महीने तक लांच किया जा सकता है। फिलहाल लोगों का इस फीचर का बेसब्री से इंतजार है।
Published on:
08 Jun 2018 09:47 am
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
