3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिट हुआ फेसबुक मैसेंजर लाइट एप, 100 मिलियन लोगों ने किया इंस्टॉल

गूगल प्ले स्टोर से फेसबुक मैसेंजर लाइट एप को 100 मिलियन से अधिक बार किया जा चुका है डाउनलोड

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Dec 20, 2017

Facebook Messenger lite

फेसबुक मैसेंजर का लाइट एप यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय हो चुका है। इसका अंदाजा प्ले स्टोर पर मौजूद इस एप की इसकी इंस्टॉल संख्या से लगाया जा सकता है। इस एप की सबसे खास बात इसका स्लो इंटरनेट कनेक्टिविटी में भी आसानी से चलना है। इसी वजह से यूजर्स इसे काफी पसंद कर रहे हैं और धड़ल्ले से डाउनलोड कर अपने हैंडसेट्स में इस्टॉल कर यूज कर रहे हैं। फेसबुक ने इस नए को अक्टूबर 2016 में प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए जारी किया था। हालांकि उस समय इसे केवल उभरते बाजारों में शुरू किया गया था जिनमें भारत भी शामिल है।

100 मिलियन से अधिक इंस्टॉल
फेसबुक मैसेंजर लाइट एप को दुनिया के अधिकांश हिस्सों में रिलीज कर दिया गया है और जहां स्लो इंटरनेट इलाकों में भी का इसका बखूबी यूज किया जा रहा है। सबसे पहले इसको अमरीका और यूके में जारी किया गया था। इसके बाद इसी साल अगस्त में एक रिपोर्ट आई थी कि फेसबुक मैसेंजर लाइट को गूगल प्ले स्टोर से 50 मिलियन डाउनलोड किया जा चुका है। इसके बाद यह एप लगभग सार्वभौमिक रूप से उपलब्ध कराय गया है ओर अब प्ले स्टोर के अनुसार इस एप को 100 मिलियन से अधिक बार इंस्टॉल किया जा चुका है जो कि इसके लिए एक प्रमुख मील का पत्थर है।

10एमबी से भी कम साइज
आपको बता दें कि यदि कोई एप फोन पर पहले से लोड हो जाता है, तो यह अभी भी उस नंबर की गणना करता है भले ही उसका उपयोग कभी नहीं हुआ हो। प्ले स्टोर पर दी गई जानकारी के अनुसार फेसबुक मैसेंजर लाइट एप की इंस्टॉल संख्या 100 मिलियन से अधिक हो चुकी है। इस एप का साइज 10एमबी से भी कम है और यह एंड्राइड 2.3 और इससे उपर के वर्जन पर काम करता है। इस एप में वो सभी फीचर्स और सुविधाएं दी गईं हैं जो साधारण फेसबुक मैसेंजर एप में दिए गए हैं। मैसेंजर लाइट एप में यूजर्स टेक्स्ट मैसेज एक्सचेंज करने के अलावा फोटो, लिंक, इमोजी समेत कई चीजें आसानी से शेयर की जा सकती हैं। इसी वजह से इसके यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

स्नैपचैट ने जारी किया डेस्कटॉप एप
चीन के मैसजिंग एप स्नैपचैट ने भी हाल ही में लेंस स्टूडियो की घोषणा की है। यह एप यूजर्स को स्नैपचैट समुदाय के लिए लेंस बनाने की अनुमति देता है। लेंस स्टूडियो मैक और विंडोज के लिए एक फ्री डेस्कटॉप एप है। यह गाइड और टूल्स का यूज करना आसान करता है। इनके साथ स्टूडेंट, क्रिएटिव और डेवलपर्स समान रूप से अपने क्रिएशंस को लाइफ में लाने के लिए यूज कर सकते हैं। amateurs से जिन्होंने 2डी एनीमेशन में काम करना शुरू किया है से लेकर प्रोफेशनल अपने अनुभवों को जल्दी और आसानी से बना और शेयर कर सकते है।

लेंस स्टूडियो के लॉन्च के साथ ही स्नैपचैट लेंस को क्रिएटर्स के लिए और अधिक एक्सेसेबल बनाना चाहता है और स्नैपचैट में अनुभवों को अधिक पर्सनल और diverse करना चाहता है। आपको बता दें कि इस कंपनी ने अक्टूबर में स्नैपचैट ने स्ट्रैजर थिंग्स के दूसरे सीजन के लोकप्रिय सीरीज को बढ़ावा देने के लिए ‘पहले-जैसे-अपनी-तरह की’ 3डी लेंस लॉन्च करने के लिए Netflix के साथ टाइअप किया था। गौरतलब है कि स्नैपचैट ने अप्रैल 2017 में वर्ल्ड लेंस फीचर को पेश किया था। इसके बाद स्नैपचैट ने एक पोर्टल लेंस बनाया, जिससे यूजर्स को अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल करके किसी दूसरे दुनिया में प्रवेश करने की सुविधा मिल सके। स्नैपचैट अब AR सेगमेंट में अपना ध्यान केंद्रित कर रहा है।