
टेक दिग्गज Google ने स्मार्टफोन यूजर्स को फोटोग्राफी का बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के लिए के लिए अपने तीन नए शानदार एप्स लॉन्च किए हैं। गूगल के ये तीनो ही एप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित है जो फोन के कैमरे को लाजवाब बनाने वाले हैं। इन गूगल कैमरा एप्स की सहायता से स्मार्टफोन पर फोटोग्राफी का स्तर काफी अधिक अच्छा हो सकता है। कंपनी ने इन एप्स को स्टोरीबोर्ड, सेल्फिसिमो और स्कर्बीज नाम से जारी किया है जिनको आप अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं। गूगल द्वारा जारी किए गए इन एप में Storyboard एप सिर्फ एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए ही उपलब्ध कराया गया है। हालांकि Scrubbies एप को केवल आईफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है। इन तीनों एप्स में सबसे मजेदार एप Selfissimo है जिसको एंड्रॉयड और एपल आईफोन दोनों के लिए उपलब्ध कराया गया है।

Storyboard एपStoryboard एक ऐसा अनोखा एप है जिसके जरिए आप एक सीक्वेंस में एक साथ कई फोटो क्लिक कर सकते हैं। इसके बाद उन फोटोज को कॉमिक स्ट्रिप में बदल सकते हैं। इसमें तस्वीरों से कॉमिक बुक बनाने के लिए कई तरह के खास टूल्स को जोड़ा गया है। टेक विशेषज्ञों के मुताबिक ‘स्टोरीबोर्ड’ हू-ब-हू प्रसिद्ध एडिटिंग एप Prisma की तरह काम करती है।

Selfissimo एपSelfissimo गूगल का दूसरा सबसे शानदार एप है जिसके जरिए यूजर बेहतरीन पोज में सेल्फी ले सकते हैं। इसमें फोन का फ्रंट कैमरा यूजर का नया पोज देखते ही अपने आप सेल्फी ले लेता है। इसमें पोज देते हुए आपको कैमरे का बटन दबाने की जरूरत ही नहीं होगी। इस एप के द्वारा ली गई ब्लैक एंड व्हाइट फोटो भी बेहद शानदार लगती है। इसमें फोटोशूट शुरू करने के लिए यूजर को डिस्प्ले पर स्टार्ट बटन पर टैप करना होता है।

Scrubbies एपयह एक वीडियो एप है जिसमें आप वीडियो प्लेबैक की स्पीड को बदल कर लूप्स बना सकते हैं। वीडियो बनाते समय आप इसकी डायरेक्शन और स्पीड को भी कंट्रोल कर सकते हैं। जिस तरह डीजे पर सीडी को रगड़कर गानों को रिमिक्स किया जाता है ठीक उसी तरह इस एप में आप डिस्प्ले को स्वाइप कर आसानी से वीडियो को रिमिक्स कर सकते हैं। हालांकि ये एप एआई कैलक्युलेशंल के लिए काफी प्रोसेसिंग पावर का यूज करती है। ऐसे में ये एप्स हाई क्वालिटी स्मार्टफोन्स पर बेहतर तरीके से काम करने में सक्षम हैं।