15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gmail पर इमोजी से कर सकेंगे रिप्लाई, एंड्रॉइड डिवाइस के लिए शुरू हुआ नया फीचर

अब एंड्रॉइड डिवाइस पर जीमेल में इमोजी रिएक्शन के साथ दें जवाब गूगल ने एंड्रॉइड डिवाइस पर इमोजी के साथ ईमेल पर रिएक्शन फीचर पेश किया है।

2 min read
Google source verification
Gmail

Gmail

अब एंड्रॉइड डिवाइस पर जीमेल में इमोजी रिएक्शन के साथ दें जवाब गूगल ने एंड्रॉइड डिवाइस पर इमोजी के साथ ईमेल पर रिएक्शन फीचर पेश किया है। यह फीचर धीरे-धीरे एंड्रॉइड यूजर्स के साथ शुरू होगा और अगले कुछ महीनों में वेब और आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने एक अपडेट में कहा, अपने एंड्रॉइड डिवाइस पर, अपने आप को अभिव्यक्त करें और इमोजी के साथ ईमेल का तुरंत जवाब दें।

जीमेल (Gmail) में, आप हर एक मैसेज पर इमोजी रिएक्शन (Emoji Reaction) ऑप्शन पा सकते हैं। गूगल ने कहा, वह मैसेज खोलें, जिसका आप जवाब देना चाहते हैं। मैसेज के नीचे इमोजी रिएक्शन पर टैप करें। पिकर से, वह इमोजी चुनें जिसका आप इस्तेमाल करना चाहते हैं। ज्यादा इमोजी के लिए, 'सेलेक्ट मोर' पर टैप करें। आपके चुने गए इमोजी ईमेल के नीचे दिखाई देंगे।'

यह भी पढ़ें : आईटेल ने सिर्फ 13,999 रुपए में 3डी कव्र्ड डिस्पले से लैस एस23 प्लस स्मार्टफोन किया लॉन्च

यह जानने के लिए कि ईमेल पर किसने रिएक्ट किया, उस इमोजी रिएक्शन को टच करके रखें, जिसे आप चेक करना चाहते हैं। किसी अन्य व्यक्ति द्वारा ईमेल में जोड़ा गया रिएक्शन रियूज करने के लिए, मौजूदा रिएक्शन चिप पर टैप करें। जीमेल में आपके "अनडू सेंट" सेटिंग्स के आधार पर, आपके पास इमोजी रिएक्शन जोडऩे के बाद हटाने के लिए 5 से 30 सेकंड तक का समय होता है।

यह भी पढ़ें : 'Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल' 8 अक्टूबर से शुरू, मोबाइल, लैपटॉप सहित 25 हजार से ज्यादा प्रोडक्ट्स मिलेंगे कम दाम पर

गूगल (Google) के अनुसार, इमोजी रिएक्शन को हटाने के लिए, अपने मैसेज के नीचे नोटिफिकेशन में 'अनडू' पर टैप करें। आप केवल अपने कंप्यूटर पर "अनडू सेंट" पीरियड को बदल सकते हैं। हालांकि, इमोजी भेजने पर कुछ प्रतिबंध हैं। आप अपने स्कूल या वर्क अकाउंट के साथ इमोजी रिएक्शन का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। अगर मैसेज 20 से ज्यादा लोगों को भेजा गया है, ग्रुप ईमेल लिस्ट में यदि आपको बीसीसी किया गया है और कुछ अन्य मामलों में इमोजी रिएक्शन उपलब्ध नहीं होंगे। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अगर आप पहले ही उस मैसेज पर 20 से ज्यादा रिएक्शन भेज चुके हैं तो आप किसी मैसेज पर रिएक्शन नहीं भेज पाएंगे।

-आईएएनएस