scriptGoogle map gets a new feature related to restaurents search | Google Map में जोड़ा गया शानदार फीचर, दोस्त-यारों के लिए है बेहद ख़ास | Patrika News

Google Map में जोड़ा गया शानदार फीचर, दोस्त-यारों के लिए है बेहद ख़ास

locationनई दिल्लीPublished: Oct 05, 2018 07:51:26 am

Submitted by:

Vineet Singh

आपको बता दें कि गूगल मैप में 'ग्रुप प्लांनिंग' नाम के एक फीचर को ऐड किया गया है जिसकी मदद से आप अपने दोस्तों के साथ अपने पसंदीदा रेस्टोरेंट्स की लोकेशन शेयर कर सकते हैं।

google map
नई दिल्ली: जानी मानी सर्च इंजन कंपनी गूगल का Google Map तो आप सभी ने इस्तेमाल किया ही होगा। इस मैप की मदद से आप कुछ ही मिनट में अपनी मनचाही लोकेशन सर्च कर सकते हैं साथ ही वहां तक जाने का सबसे छोटा रास्ता भी ढूंढ सकते हैं। आपको बता दें कि गूगल मैप में 'ग्रुप प्लांनिंग' नाम के एक फीचर को ऐड किया गया है जिसकी मदद से आप अपने दोस्तों के साथ अपने पसंदीदा रेस्टोरेंट्स की लोकेशन शेयर कर सकते हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.