
Google ने अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले बड़ा कदम उठाते हुए चीन से संबंधित फर्जी (Youtube Channel) यूट्यूब चैनल हटाए हैं। रिपोर्ट के अनुसार गूगल ने करीब 3,000 से अधिक यूट्यूब चैनल हटाएं हैं, जो चीन से संबंधित एक बड़े स्पैम नेटवर्क का हिस्सा रहे थे। बताया जा रहा है कि इन सभी फर्जी चैनलों को गूगल ने जुलाई से सितंबर तक की अवधि में हटाया है। इन चैनलों पर अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित किए जाने संबंधी अभियानों को संचालित किया जा रहा था।
गूगल ने जारी किया बयान
गूगल ने हाल ही अपने एक बयान में कहा कि जितने भी वीडियोज की पहचान की गई है, उनमें से ज्यादातर में लोगों के देखे जाने की संख्या दस से भी कम हैं और इस पर भी असली यूजर्स के मुकाबले इन्हें स्पैम अकांउट्स से ही देखे गए हैं, जो वर्तमान में सक्रिय नहीं है। गूगल थ्रेट एनालिसिस ग्रुप टीएजी से शेन हंटले ने कहा कि इन नेटवर्क्स के द्वारा पोस्ट नियमित तौर पर किया जाता रहा है, लेकिन इनमें स्पैम कंटेंट की अधिकता रही है। हमने यूट्यूब पर प्रभावी ढंग से दर्शकों तक इनकी पहुंच नहीं देखी है।
प्ले स्टोर से हटाए 240 से ज्यादा एप्स
Google ने अपने Play Store से भी सैंकड़ों मैलिशस एप्स को हटाया है। हाल ही Google ने Play Store से 240 से ज्यादा मोबाइल एप्स को बैन कर दिया है। बैन किए सभी एप्स एंड्राइड एप हैं। साथ ही गूगल ने अपने यूजस को भी आगाह किया है कि अगर वे इन एप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं तो तुरंत इन एप्स को अपने मोबाइल से हटा लें। गूगल का कहना है कि ये सभी एप्स यूजर्स की सिक्योरिटी के लिए खतरा हो सकते हैं
ज्यादातर एप्स एक ही ग्रुप के
रिपोर्ट के अनुसार, बैन किए गए एप्स पर नियमों के उल्लंघन का आरोप है। बताया जा रहा है कि ये एप्स यूजर्स को तरह-तरह के गैरजरूरी विज्ञापन दिखाते थे। ऐसे फ्रॉड एप विज्ञापन इंडस्ट्री के लिए मुसीबत पैदा कर रहे थे। गूगल की सिक्योरिटी टीम White Ops ने इन एप्स को नियमों का उल्लंघन का दोषी करार दिया। बैन किए गए ज्यादातर एप्स RAINBOWMIX ग्रुप के हैं। रिपोर्ट के अनुसार ये एप हर दिन पोकर सॉफ्टवेयर की मदद से करीब 1.4 करोड़ लोगों तक पहुंचते थे और रोजाना करीब 1.5 करोड़ लोगों के पास अलग-अलग करीब 1.5 करोड़ विज्ञापन भेजते थे।
Published on:
18 Oct 2020 10:02 pm
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
