
Google Tez App
गूगल ने भारत में अपनी ऑनलाइन पेमेंट सर्विस लॉन्च कर दी है। इसके लिए Google ने एक खास एप लॉन्च किया है जिसका नाम Tez रखा गया है। Tez App Download एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म के लिए जारी कर दिया गया है और इसें फ्री डाउनलोड कर यूज किया जा सकता है। अपने सेगमेंट में यह एप पेटीएम को टक्कर देने वाला है। इस एप के जरिए आप आॅनलाइन पेमेंट करने समेत कई तरह के काम कर सकते हैं।
Google Tez App Download ऐसे करें
— एंड्रॉयड यूजर्स इसको गूगल प्ले स्टोर से तथा iOS यूजर्स एप स्टोर डाउनलोड करें।
— यह एप डाउनलोड करने के बाद आपको पिन या स्क्रीन लॉक सेट करना है।
— इसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट लिंक करना है। यदि आपका अकाउंट मोबाइल नबंर से लिंक है तो उसें नंबर डालना होगा। इसके बाद आपके मोबाइल पर एक मैसेज आए इसी नंबर से जितने अकाउंट लिंक किए गए होंगे वो अपने आप इस एप में ऐड हो जाएंगे।
— इसके बाद आप तेज एप के जरिए किसी को भी पेमेंट करने समेत कई तरह के काम कर सकते हैं।
Tez एप की खास बातें
— इससे आप बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
— अपने बैंक अकाउंट से पेमेंट कर सकते हैं। इसके लिए गूगल कोई कमीशन नहीं लेगा और पैसे आपके बैंक में सुरक्षित रहेंगे।
इन बैंको का है सपोर्ट
गूगल की यह सर्विस UPI आधारित है जो लगभग सभी बड़े बैंकों के साथ काम करती है। इसके पार्टनर बैंक के तौर पर एचडीएफसी बैंक, ऐक्सिस, आईसीआईसीआई और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया है।
सिक्योर रहेगा ट्रांजेक्शन
तेज एप के जरिए किए ट्रांसजेक्शंस को सुरक्षित बनाने के लिए गूगल Tez Shield लेकर आई है। यह शील्ड 24/7 काम करेगा जिससे फ्रॉड और हैकिंग नहीं होगी और होने पर उनका पता लग जाएगा। साथ ही इससे कस्टमर्स की पहचान भी हो सकेगी। इसके अलावा इसमें पे नियरबाइ फीचर भी दिया गया है जिससे आप बिना बैंक अकाउंट या फोन नंबर शेयर किए पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
तेज एप यूज करने पर हैं ऑफर्स
गूगल ने अन्य ई-वॉलेट एप की तरह ही ट्रांजैक्शन करने पर आकर्षक ऑफर्स भी दे रही है। तेज एप यूज करने वालों में लकी कस्टमर्स को ट्रांजैक्शन पर 1,000 रुपए जीतने का मौका मिल रहा है। लकी कस्टमर्स द्वारा जीते गए पैसे उनके अकाउंट में ट्रांसफर किए जाएंगे।
Published on:
18 Sept 2017 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
