28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब बिजली गिरने से पहले भविष्यवाणी कर देगा आपका Phone, जानें कैसे

इस ऐप का नाम दामिनी (Damini) है जो बिजली गिरने से पहले ही हमें चेतावनी देगा साथ ही इससे बचाव की भी जानकारी देता है।

2 min read
Google source verification
lighting

अब बिजली गिरने से पहले भविष्यवाणी कर देगा आपका Phone, जानें कैसे

नई दिल्ली: क्रेंद्र सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने एक ख़ास तरह का ऐप बनाया है। इस ऐप की मदद से बिजली गिरने के30 से 40 मिनट के पहले ही इसकी चेतावनी हमें मिल जाएगी। इस ऐप का नाम दामिनी (Damini) है जो बिजली गिरने से पहले ही हमें चेतावनी देगा साथ ही इससे बचाव की भी जानकारी देता है। आइए जानते हैं इस ऐप के बारे में…

यह भी पढ़ें: Jio को धूल चटाने के लिए Airtel और Vodafone-Idea ने उठाया ये बड़ा कदम, अंबानी के छूटे पसीने

दामिनी ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं। प्लेस्टोर पर इस ऐप को 4.7 की रेटिंग दी गई है साथ ही इसे अभी तक 10 हजार से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। इस ऐप में आप अपने लोकेशन का नाम डाल कर वहां की स्थिति की जानकारी ले सकते हैं। अगर वहां पर बिजली गिरने की कोई आशंका होती है तो यह ऐप आपको अंग्रेजी और हिंदी भाषा में पहले ही जानकारी दे देगा। रिपोर्ट की माने तो इस ऐप को जल्द ही अन्य रीजनल भाषा में भी अपडेट किया जाएगा। इस ऐप के नीचे 4 ऑप्शन दिए गए हैं जिसमें से इंस्ट्रक्शन में आपको बिजली गिरने पर इससे सुरक्षा कैसे की जाए और प्राथमिक मेडिकल उपचार कैसे करें यह जानकारी भी मिलेगी।

यह भी पढ़ें: Flipkart पर Realme 2 की आज फिर सेल, जानें ऑफर्स

आपको बता दें इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेट्रोलॉजी (आईआईटीएम) द्वारा विकसित इस एप पर 6 महीने से काम चल रहा था। इस ऐप को बनाने वाली टीम के सीनियर साइंटिस्ट डॉ. सुनील पवार ने बताया है कि दुनिया के दूसरे जगहों में भी बिजली गिरते हैं, लेकिन इससे मौत सबसे ज्यादा भारत में ही होती है। ऐप की माने तो भारत में बिजली गिरने से हर साल 2,000 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो जाती है। ऐसे में इस ऐप से लोगों को बड़ी मदद मिलेगी।