scriptConfirm Tatkal App: रेलवे के इस नए ऐप से चुटकियों में बुक करें कंफर्म टिकट, जानिए क्या है पूरा प्रोसेस | How to book confirm ticket from irctc confirm tatkal app | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

Confirm Tatkal App: रेलवे के इस नए ऐप से चुटकियों में बुक करें कंफर्म टिकट, जानिए क्या है पूरा प्रोसेस

भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने यात्रियों के लिए हाल ही में एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया था, जिसका नाम Confirm Tatkal है। यात्री इस ऐप के जरिए तत्काल टिकट बुक करा सकते हैं। आइए जानते हैं टिकट बुक कराने के प्रोसेस के बारे में।

Mar 06, 2022 / 10:55 am

Ajay Verma

indian_train.jpg

indian railway

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में भारी गिरावट आई है। इस गिरावट को ध्यान में रखकर भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने यात्रियों के लिए दोबारा से सेवाएं शुरू कर दी हैं। इसके अलावा भारतीय रेलवे की ओर से एक ऐप भी लॉन्च किया गया है, जिसका नाम कंफर्म तत्काल (Confirm Tatkal) है। यह ऐप उन यात्रियों के लिए बहुत उपयोगी है, जिनको तत्काल टिकट नहीं मिल पाता है या जिन्हें अचानक से यात्रा करनी पड़ती है।


भारतीय रेलवे के अनुसार, कंफर्म तत्काल ऐप पहले आओ पहले पाओ के आधार पर काम करता है। यात्रियों को इस मोबाइल ऐप में ट्रेन की सीट की उपलब्धता के साथ ट्रेन के निकलने से 24 घंटे पहले टिकट बुक करने की सुविधा मिलती है। लेकिन अगर यात्री ट्रेन का टिकट कैंसिल कर देते हैं तो उन्हें रिफंड नहीं मिलेगा।

ये भी पढ़ें: Realme 9 से लेकर iPhone SE 2022 तक, ये स्मार्टफोन्स अगले सप्ताह भारतीय बाजार में देंगे दस्तक, देखें लिस्ट

इसके अलावा यात्रियों के लिए मोबाइल ऐप में ट्रेन नंबर, PNR और ट्रेन शेड्यूल जैसी जानकारी उपलब्ध कराई गई है। अगर आप भी इस मोबाइल ऐप के जरिए टिकट बुक कराना चाहते हैं तो हम आपको यहां एक तरीका बताएंगे, जिससे आप चुटकियों में टिकट बुक कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें : महज 889 रुपये में खरीदें ये कमाल का Mini Washing Machine, मिनटों में धोता है कपड़े

ऐसे बुक करें ट्रेन की टिकट :

1. ट्रेन की टिकट बुक करने के लिए आप सबसे पहले गूगल प्ले-स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर जाकर कंफर्म टिकट ऐप को डाउनलोड करें।
2. डाउनलोड करने के बाद ऐप ओपन करें।
3. इस ऐप में आप जहां जाना चाहते हैं उस जगह का चयन करें।
4. इतना करने के बाद यात्रा की तारीख और क्लास चुनें।
5. अब सर्च बटन पर टैप करें।
6. यहां आपको सभी ट्रेनों की जानकारी मिलेगी।
7. यहां अपने हिसाब से ट्रेन और बर्थ को चुनें।
8. टिकट के लिए ऑनलाइन पेमेंट करें।
9. अब आपको फोन पर मैसेज और ईमेल के जरिए ट्रेन की टिकट मिल जाएगी।

Home / Gadgets / Apps / Confirm Tatkal App: रेलवे के इस नए ऐप से चुटकियों में बुक करें कंफर्म टिकट, जानिए क्या है पूरा प्रोसेस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो