
अब WhatsApp से खरीदें बाइक का इंश्योरेंस, इस नंबर पर करें मिस्ड कॉल
नई दिल्ली: अगर आपने अपने बाइक का अभी तक इंश्योरेंस नहीं कराया है तो आज ही करा लीजिए क्योंकि यह सुविधा अब आपके व्हाट्सऐप ( WhatsApp ) पर मौजूद है। सुनने में जरा अजीब लगेगा। लेकिन भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस ये सुविधा अब आपको देने जा रही है। कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि अब लोगों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Whatsapp के जरिए बीमा बेचा जाएगा। इसके लिए कंपनी ने वेब एग्रीगेटर विशफिन इंश्योरेंस के साथ साझेदारी की है।
एक्सा जनरल इंश्योरेंस कंपनी के इस प्रोजेक्ट का नाम 'बाय टू-व्हीलर इंश्योरेंस' है। कंपनी का मानना है कि इसके जरिए आसानी से लोगों तक पहुंचा जा सकता है। अगर आप भी अपने बाइल का इंश्योरेंस कराना चाहते हैं तो अपने मोबाइल से 8527844822 नंबर पर मिस्ड कॉल करें। इसके अलावा wishpolicy.com/minsure लिंक पर जाकर वहां अपना व्हाट्सऐप नंबर डालें, जिसके बाद कंपनी आपको खुद Whatsapp के जरिए संपर्क करेगी और इंश्योरेंस से जुड़ी जानकारी देगी।
इस दौरान कंपनी आपसे पूछेगी कि आपकी बाइक किस कंपनी की है, उसका मॉडल नंबर क्या है और वो कितनी सीसी की है। इस सभी सवालों का जवाब देने के बाद आप Whatsapp के जरिए ही इंश्योरेंस खरीद सकेंगे। यानी अब आपको इंश्योरेंस के लिए कही जाने की जरूर नहीं है और न ही किसी दूसरे ऐप के जरिए अपने बाइक का इंश्योरेंस करना पड़ेगा।
Published on:
01 May 2019 02:49 pm
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
