
इन 4 तरीकों से पता चल जाएगा WhatsApp पर कौन सी ख़बर है Fake
नई दिल्ली: Whatsapp के जरिए फर्जी ख़बरें और अफवाहों की वजह से देश में मॉब लिंचिंग के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। इसको देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा मैसेजिंग प्लैटफॉर्म व्हट्सएप को चेतावनी भी दी गई कि इस तरह की ख़बरों को फैलने से जल्द से जल्द रोका जाए। इसके बाद कंपनी ने फर्जी ख़बर को रोकने के लिए एक नए फीचर को अपने प्लैटफॉर्म पर जोड़ने की भी बात कही है। साथ ही व्हट्सएप ने मैसेज कोे लेकर सभी यूजर्स के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है।
इस तरह के मैसेज से रहे सावधान
कंपनी ने कहा है कि, हम जल्द ही एक नए फीचर की शुरुआत कर रहे हैं, जिसकी मदद से आप ये जान सकेंगे कि कौन सा मैसेज फारवर्ड होकर आया है। साथ ही आपको आए हुए मैसेज की कोई जानकारी नहीं है तो, आप फैक्ट को दोबारा चेक करें। आपके व्हट्सएप अकाउंट पर अगर कोई संवेदनशील मैसेज आता है तो, उसे ठीक से पढ़े साथ ही उस मैसेज की वर्तनी को ध्यान से चैक कर लें। अगर मैसेज की वर्तनी ठीक नहीं है तो, वह मैसेज फेक है।
अगर आपके पास कोई ऐसा मैसेज आता है जिस पर आप यकीन ना कर पा रहे हैं तो, ऐसी ख़बरें आम तौर पर फेक होती हैं। इसलिए आप ऐसे मैसेज की ठीक से पड़ताल कर लेें। इसके अलावा अगर आपके पास कोई ऐसा मैसेज आता है, जिसे पढ़ कर आपको गुस्सा आता है या डर लगता है तो, सबसे पहले आप यह जानने की कोशिश करें कि इस मैसेज का मकसद क्या है। आप ऐसे भड़काऊ मैसेज को ना भेजेें और हो सकेे तो इसे फैलने से रोकें।
Published on:
10 Jul 2018 01:40 pm
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
