27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jio Phone में भी चला सकते हैं WhatsApp, ये आसान ट्रिक करें यूज

Jio Phone में भी WhatsApp चलाने का ये है सबसे आसान तरीका

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jan 28, 2018

Jio Phone

रिलायंस जिओ का जीरो कीमत पर आने वाला Jio Phone कई यूजर्स ने खरीद तो लिया है, लेनिक WhatsApp नहीं चला सकते। ऐसा इसलिए है क्योंकि जिओ ने इसमें अपना जिओ चैट एप दिया है जिससे चैटिंग की जा सकती है। हालांकि कई यूजर्स WhatsApp फ्रेंडली है जो इसमें इस एप का भी यूज करना चाहते हैं। लेकिन जिओ फोन में भी व्हाट्सएप चलाया जा सकता है हालांकि इसके लिए एक ट्रिक यूज करनी होगी जिससे यह काम मुमकिन हो सकता है। यहां हम आपको बता रहे हैं इसी ट्रिक के बारे में जो आपके लिए बेहद काम की साबित हो सकती है।


वीडियो में दिखाई गई है ट्रिक
इस ट्रिक से आप जिओफोन में व्हाट्सएप WhatsApp चलाने का यह आसान तरीका है। इसके लिए इंटरनेट पर एक वीडियो भी शेयर किया गया है। यह वीडियोय यूट्यूब पर एक यूजर ने शेयर किया है जिसको अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। जिसको निम्न प्रकार फोलो करें

— सबसे पहले जिओ फोन ब्राउजर में www.browserling.com वेबसाइट ओपन करें और क्रोम बाउजर को सलेक्ट करें।

— इसके बाद इस वेबसाइट में दिए गए ऐड्रेस बार में web.whatsapp.com ओपन करें।

— ऐसा करने पर आपको QR कोड नजर आएगा। इसके बाद आप जिस स्मार्टफोन में व्हाट्सएप चला रहे हैं उससे जिओफोन में दिख रहे QR कोड को स्कैन करें। इसके बाद व्हाट्सएप आपके जिओफोन में ओपन हो जाएगा।

— इस तरह जिओफोन में व्हाट्सएप तब तक ओपन रहेगा, जब तक आप उसे लॉगआउट (Logout) नहीं करेंगे।

कामयाब ट्रिक
हालांकि यूट्यूब पर कई ऐसे वीडियोज हैं जिनमें जिओ फोन पर व्हाट्सएप चलाने की ट्रिक्स बताई गई हैं। लेकिन इस ट्रिक से इस फोन में आप बिना एप डाउनलोड किए ब्राउजर की मदद से व्हाट्सएप चला सकते हैं।

जिओ प्लान्स हुए रिवाइज
इसके अलावा एक और खुशखबरी ये है कि गणतंत्र दिवस से ही रिलायंस जिओ ने अपने प्लान्स को रिवाइज किया है। जिओ ने अपने कई प्लान्स की कीमत में कटौती करते हुए इनमें दिए जाने वाले 4जी डेटा को बढ़ा दिया है। वहीं, कई प्लान्स की वैलिडिटी को भी बढ़ाया है।