
Jio Soon Provide 1 Year Free Disney+ Hotstar VIP Subscription to Jio Users
नई दिल्ली। रिलायंस जियो ( Reliance Jio ) अक्सर ही अपने यूजर्स के लिए नए-नए ऑफर पेश करता रहा है। इस बीच Jio अपने ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर पेश करने वाली है, जिसके तहत यूजर्स को Disney+ Hotstar VIP Subscription एक साल के लिए फ्री में मिलेगा। दरअसल, रिलायंस जियो ने इस ऑफर से जुड़ा एक टीज जारी किया है। इस टीजर में coming soon लिखा हुआ है
फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल पायी है कि जियो का Disney+ Hotstar VIP ऑफर किस प्लान के साथ दिया जाएगा। जियो के इस ऑफर के तहत यूजर्स को Disney+ Hotstar के शो, मूवी और स्पोर्ट्स का लाइव एक्सेस मिलेगा। बता दें कि इससे पहले Hotstar का Subscription जियो यूजर्स के लिए पेश किया जा चुका है।
इससे पहले Airtel ने 401 रुपये वाला prepaid recharge plan पेश किया था, जिसके साथ एक साल का Disney+ Hotstar VIP subscription मुफ्त में ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा इस प्लान में 3GB high-speed data का लाभ मिलता है और इसकी वैधता 28 दिनों की है। गौरतलब है कि Disney+ Hotstar VIP subscription एक साल के लिए 399 रुपये का है।
इससे पहले कंपनी ने Jio ऐड-ऑन पैक में बड़ा बदलाव किया है और इनकी वैधता 30 दिनों के लिए बढ़ा दी है। इसमें 151 रुपये, 201 रुपये और 251 रुपये वाला प्लान शामिल है। अगर बात करें 151 रुपये वाले प्लान की तो इसमें 30GB डेटा का लाभ मिलेगा। वहीं 201 रुपये वाले प्लान में 40GB डेटा और 251 रुपये वाले पैक में 50GB डेटा मिलेगा।
बता दें कि इन तीनों प्लान को ग्राहक अपने मौजूदा पैक के साथ रीचार्ज करके डेटा का फायदा ले सकते हैं। इसके अलावा जियो का 2,399 रुपये वाला प्लान भी है। इसमें प्रतिदिन 2GB डेटा मिलेगा। यानी वैधता के दौरान आपको कुल 730GB Data का फायदा मिलेगा। इस प्लान की वैधता 365 दिनों की है। इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को Jio नेटवर्क के साथ अन्य नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी। साथ ही यूजर्स को My Jio, JioCinema, JioTV समेत अन्य ऐप्स का एक्सेस भी मिलेगा।
Published on:
04 Jun 2020 05:16 pm
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
