
Jio ने 4 HD मूवी चैनल्स किए लॉन्च, हिंदी, तमिल और तेलुगू में देख सकेंगे फिल्म
नई दिल्ली: Reliance Jio ने अपने यूजर्स को बड़ा तोहफा देते हुए 4 नए HD चैनल्स लॉन्च किए हैं। इसमें Jio Bollywood Premium HD ( जियो बॉलीवुड प्रीमियम एचडी), Jio Bollywood Classic HD ( जियो बॉलीवुड क्लासिक एचडी), Jio Tamil Hits HD ( जियो तमिल हिट्स एचडी) और Jio Telugu Hits HD ( जियो तेलगु हिट्स एचडी) शामिल हैं।इन सभी चैनल्स को यूजर्स JioTV ऐप पर देख सकते हैं।
बता दें कि Jio Bollywood Premium HD चैनल को पिछले हफ्ते लाइव कर दिया गया है, लेकिन Jio Bollywood Classic HD, Jio Tamil Hits HD और Jio Telugu Hits HD को इस हफ्ते लाइव किया जाएगा। इन चैनल्स पर आप अपने पसंदीदा फिल्में देख सकते हैं।इससे पहले जियो ने अपने ऐप में Picture-in-Picture फीचर ऐड किया है।
गौरतलब है कि हाल ही में जियो ने जियो न्यूज़ ऐप ( jio news App ) भी लॉन्च किया है, जिसे एंड्रॉयड और IOS दोनों ही यूजर डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को आप 12 भाषाओं में यूज कर सकते हैं जैसे- बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिन्दी, मराठी, पंजाबी, तमिल और उर्दू । साथ ही इस ऐप पर आप 150 से ज्यादा लाइव चैनल्स, 800 मैगजीन, 250 से ज्यादा न्यूज़ पेपर्स और दुनियाभर की वेबसाइट्स के कंटेंट भी पढ़ सकते हैं।JioTV एक लाइव ऐप है जिसमें अलग-अलग भाषाओं में 626 लाइव चैनल देख सकते हैं। हालांकि इस ऐप को सिर्फ वहीं लोग डाउनलोड कर सकते हैं, जो जियो यूज करते हैं।
Published on:
20 Apr 2019 10:12 am
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
