जयपुरPublished: Jun 07, 2023 01:34:18 pm
santosh Trivedi
LinkedIn New ID Verification: प्रोफेशनल सोशल नेटवर्किं ग प्लेटफॉर्म लिंक्डइन ने भारतीय यूजर्स के लिए अपना आइडेंटिटी वेरिफिकेशन फीचर पेश किया है।
नई दिल्ली/एजेंसी।
LinkedIn New ID Verification: प्रोफेशनल सोशल नेटवर्किं ग प्लेटफॉर्म लिंक्डइन ने भारतीय यूजर्स के लिए अपना आइडेंटिटी वेरिफिकेशन फीचर पेश किया है। लिंक्डइन इंडिया के कंट्री मैनेजर आशुतोष गुप्ता ने बुधवार को एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, आईडी वेरिफिकेशन होने का मतलब है कि व्यक्ति की सरकार द्वारा जारी आईडी लिंक्डइन के वेरिफिकेशन पार्टनर्स में से एक द्वारा वेरिफाइड है।