
आज के टेक्नोलॉजी के युग में किसी भी व्यक्ति की निजी जानकारी और डेटा सुरक्षित नहीं कहे जा सकते । क्योंकि आॅनलाइन हैकर्स उनकी जानकारियां किसी न किसी तरीके से चोरी कर लेते हैं और उनका मिसयूज कर लेते हैं। हाल ही में एक ब्लॉग में इंडियन और पाकिस्तान लड़कियों के मोबाइल नंबर लीक कर दिए हैं। इस ब्लॉग में कुछ लड़कियों के नंबर तो उनकी फोटो के साथ सार्वजनिक किए गए हैं। mbwhatsapp.blogspot नाम के ब्लॉग पर इन लड़कियों के मोबाइल नंबर मौजूद हैं। इस ब्लॉग में लड़कियों के नंबर्स की दो कैटेगरी बनाई गई है। इनमें इंडियन और पाकिस्तानी गर्ल्स के नाम से है। इन दोनों कैटेगरीज में 300 से भी ज्यादा नंबर्स दिए गए हैं। इनमें से इंडियन कैटेगरी में 149 नंबर्स हैं। इसके साथ ही कुछ लड़कियों के फोटोज भी लगाए गए हैं। इसमें ब्लॉगर की ओर से कहा गया है की ये सभी Whatsapp नंबर्स हैं।
यह रिजल्ट Truecaller पर लाया गया है। इस ब्लॉग पर दिए नंबर सही हैं या गलत इस बारे में पता करने के लिए truecaller पर इन्हें सर्च गया जिसमें इन नंबर्स पर वही नाम सामने जो वेबसाइट पर लिखे गए हैं। हालांकि इनमें से कुछ रिजल्ट अलग भी हैं। माना जा रहा है की यदि ये नाम और नंबर्स सही निकले तो इन लड़कियों की पर्सनल डिटेल्स भी लीक हो सकती है। इन नंबर्स के साथ यूजर्स की आधारकार्ड, बैंक, जीमेल के साथ कई दूसरी डिटेल जुड़ी होती हैं। ऐसे में इन नंबर्स का मिसयूज भी किया जा सकता है जो यूजर्स के लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं।
इसके अलावा इंडियन आर्मी ने व्हाट्सएप यूजर्स को सतर्क रहने की सलाह दी है की चीन व्हाट्सएप के जरिए हैकिंग कर रहा है। आर्मी की ओर कहा गया है की +86 से शुरू होने वाला कोई भी नंबर अगर किसी ग्रुप को ज्वॉइन करने की परमिशन मांगता है तो उसे लेकर सतर्क रहें। भारत में पिछले साल कई एप्स को बैन किया गया है। इन मोबाइल एप्स पर जासूसी करने का आरोप लगाया गया है।
Published on:
20 Mar 2018 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
