हालांकि कंपनी का कहना है कि कोरटाना इन दोनों प्लेटफॉर्म पर उस तरह काम नहीं करेगा, जितना विंडोज पर करता है क्योंकि आईओएस और एंड्रॉयड थर्ड पार्टी एप्स को उतना सपोर्ट नहीं करते। कंपनी इसे और पावरफुल बनाने पर काम कर रही है ताकि यूजर्स फोन और कम्प्यूटर दोनों प्लेटफॉर्म पर मीटिंग्स, रिमाइंडर्स, पैकेज डिलिवरीज आदि को ट्रेक कर सकें।