17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपके फोन पर अनचाहे विज्ञापन नहीं आने देगा ये ब्राउजर एप

यह ब्राउजर एप आपकी इंटरनेट सर्च की आदतों को ऑनलाइन कंपनियों की नजरों से बचाकर रखता है

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Apr 06, 2016

samsung internet 4.0

samsung internet 4.0

नई दिल्ली। आजकल मोबाइल पर इंटरनेट यूज करने वाले यूजर्स को ऑनलाइन आने वाले विज्ञापनों को सामना करना पड़ता है। इनमें से कुछ एड तो ऐसे होते हैं जो आपके किसी काम के नहीं होते फिर भी जबरदस्ती ही वो आपको दिखने लगते हैं। मोबाइल फोन पर आने वाले ये विज्ञापन न सिर्फ आपके फोन का इंटरनेट खर्च करते हैं बल्कि फोन की बैटरी बैकअप पर भी बुरा असर डालते हैं। लेकिन मोबाइल फोन पर विज्ञापनों बाढ़ को रोकने की मुहिम एकबार फिर से तेज हो चुकी है। इसी के चलते अब एक ऐसा ब्राउजर आ चुका है जो मोबाइल पर इंटरनेट इस्तेमाल करने पर विज्ञापनों को ब्लॉक कर देता है।

ये ब्राउजर एप रोकेगा विज्ञापन
इंटरनेट यूज करते समय आने वाले अनचाहे विज्ञापनों को रोकने वाले इस ब्राउजर को सैमसंगर ने उतारा है। इसे Samsung Internet 4.0 नाम से पेश किया है। पहले यह यह ब्राउजर सिर्फ सैमसंग के गैलेक्सी सीरीज स्मार्टफोन्स पर डाउनलोड किया जा सकता था जो एंड्रॉयड मार्शमैलो या उसके बाद के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते थे। लेकिन अब इसे सैमसंग के किसी भी गैलेक्सी स्मार्टफोन पर डाउनलोड किया जा सकता है। यदि आप क्राम, फायरफॉक्स जैसे ब्राउजर्स का यूज नहीं कर रहे हैं तो आपको ये ब्राउजर जरूर आजमाना चाहिए।


कंप्यूटर डेस्कटॉप जैसा ब्राजिंग एक्सपीरियंस
गौरतलब है कि एपल कुछ महीनों पहले अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस 9 लॉन्च करते हुए यूजर्स को एडब्लॉक फास्ट इंस्टॉल करने की इजाजत दी थी। सैमसंग का इंटरनेट 4.0 ब्राउजर भी ठीक वैसे ही काम करता है। यह विज्ञापन ब्लॉक करने के अलावा आप इससे प्राइवेट ब्राउजिंग भी वैसे ही कर सकते हैं जैसे आप किसी भी डेस्कटॉप या लैपटॉप पर कर सकते हैं। यह आपके ब्राउजिंग की आदतों को ऑनलाइन कंपनियों की आंखों से बचा कर रखता है। उसके अलावा ब्राउजिंग करते समय सैमसंग की अपनी सिक्योरिटी नॉक्स का भी फायदा मिलता है।

यहां से करें इंस्टॉल
हालांकि इस ब्राउजर एप को फिलहाल सैमसंग डिवाइसेज के लिए ही उतारा गया है क्योंकि इसके लिए फिंगर प्रिंट सिक्योरिटी इस्तेमाल होता है। हो सकता है कि इंस्टॉल करते समय आपको परेशानी होगी। क्योंकि गूगल ऐसे सॉफ्टवेयर को एंड्रॉयड डिवाइस पर नहीं देखना चाहता है क्योंकि ऑनलाइन विज्ञापनों और सर्च से उसकी बहुत मोटी कमाई होती है। अगर स्मार्टफोन ग्राहकों को ट्रैक नहीं किया जा सकेगा तो उसकी कमाई पर इसका सीधा असर पड़ेगा। सैमसंग इस ब्राउजर एप को गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध कराया है जहां से आप इसें अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर इंस्टॉल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

image