इंटरनेट यूज करते समय आने वाले अनचाहे विज्ञापनों को रोकने वाले इस ब्राउजर को सैमसंगर ने उतारा है। इसे Samsung Internet 4.0 नाम से पेश किया है। पहले यह यह ब्राउजर सिर्फ सैमसंग के गैलेक्सी सीरीज स्मार्टफोन्स पर डाउनलोड किया जा सकता था जो एंड्रॉयड मार्शमैलो या उसके बाद के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते थे। लेकिन अब इसे सैमसंग के किसी भी गैलेक्सी स्मार्टफोन पर डाउनलोड किया जा सकता है। यदि आप क्राम, फायरफॉक्स जैसे ब्राउजर्स का यूज नहीं कर रहे हैं तो आपको ये ब्राउजर जरूर आजमाना चाहिए।